Sara Ali Khan शनि मंदिर पहुंची,फोटोग्राफर्स की हरकत देख हुई आग बबूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan शनि मंदिर पहुंची,फोटोग्राफर्स की हरकत देख हुई आग बबूला

बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी Sara Ali Khan की डेब्यू फिल्म केदारनाथ है। और यह

बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी Sara Ali Khan की डेब्यू फिल्म केदारनाथ है। और यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में भी दिखाई देंगी। वैसे तो अक्सर बॉलीवुड सितारों को देखा गया है कि वह फिल्म रिलीज होने से पहले मंदिर और दरगाहों के दर्शन के लिए जाते हैं।

Not Kedarnath Simmba will be sara ali khan debut film

वैसे बता दें कि सारा अली खान की फिल्म की रिलीज को अभी थोड़ा समय है लेकिन Sara Ali Khan शनिवार को शानि मंदिर पहुंची। सारा अली खान का यह शनि मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में Sara Ali Khan कैमरामैन पर भड़कती हुई भी नजर आई हैं। वीडियो में सारा फोटोग्राफर्स के रवैये से दुखी नजर आ रही हैं।

sara 3 555 082618122828

शनिवार को Sara Ali Khan जुहू के श्री मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में अपने भाई इब्राहिम अली और मां अमृता संग माथा टेकने पहुंची थीं। तभी सारा को कैप्चर करने के लिए मंदिर के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ उमड़ पड़ी।

col 555 082618122828

 

मंदिर के बाहर मौजूद दीन-दुखि‍यों को जैसे ही Sara Ali Khan दान बांट रही थी तभी फोटोग्राफर्स में सारा के परफेक्ट क्लिक के लिए होड़ सी मच गई। अक्सर कैमरा के सामने कूल मूड और मुस्कान के साथ पेश आने वाली सारा मीडिया के इस रवैये से परेशान हो गईं।cats 122

शनि मंदिर के बाहर मौजूद गरीबों को दान देती हुई नजर आयी सारा अली खान

Sara Ali Khan अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मंदिर पहुंची थी। यही नहीं, मंदिर से बाहर निकलकर सारा अली खान दान करती भी नजर आती हैं।  सारा अली खान शनि मंदिर के बाहर मौजूद गरीबों को दान देती हैं। इब्राहिम और सारा अली खान जुहू के मंदिर में पहुंचे थे। उन्होंने तेल चढ़ाया और काला कपड़ा दान भी किया।

https://www.instagram.com/p/Bm6OMmcl41A/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा कैमरामैन से फोटो ना क्लि‍क करने की गुजारि‍श करती दिख रही हैं। Sara Ali Khan कह रही हैं-‘ प्लीज बंद करोगे ये? प्लीज बंद करो। भाई, मैं कह रही हूं बंद करो। ये मंदिर है ऐसे नहीं करो।’

https://www.instagram.com/p/Bm6TCBah_n2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

‘केदारनाथ’ की रिलीज डेट 30 नवंबर है। Sara Ali Khan रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ भी कर रही हैं, जिसमें रणवीर सिंह उनके हीरो हैं। ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी। ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे। ‘सिम्बा’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है और इसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।