मॉम अमृता के साथ लंच पर गयी सारा अली खान लेकिन टेबल पर इतना बड़ा डोसा देख कर उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मॉम अमृता के साथ लंच पर गयी सारा अली खान लेकिन टेबल पर इतना बड़ा डोसा देख कर उड़े होश

हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपनी

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है और सारा अली खान भी बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक है। सारा की फिटनेस जर्नी भी काफी प्रेरणादायक है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सारा जब अपना मनपसंद खाना देखती है तो सब भूल जाती है। 
1570441276 65860556 2301056603275914 5980847282438902106 n
सारा भले ही एक फिटनेस आइकॉन हो पर जब वो बाहर डिनर – लंच आदि पर जाती है तो डाइट को किनारे पर रख देती है। जी हां, जिस तरह से सारा बाटों की बेहद शौक़ीन है, उसी तरह खाने की भी बेहद शौक़ीन है। 
1570441282 65239049 324171278526976 3224679104878006256 n
हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपनी मम्मी के साथ किसी रेस्त्रां में लंच पर आयी है। इस वीडियो में उनकी मां अमृता सिंह भी दिखाई दे रही है और उन्होंने अपने हाथों से चेहरे को छिपाया हुआ है। 
1570441290 70848618 941079369572314 1009532337011927155 n
इस वीडियो में खाने की टेबल पर एक बहुत बड़ा सा डोसा भी दिख रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में सारा अली खान ने बताया है ‘वो जब बाहर खाना खाने जाती हैं तो डाइट की परवाह नहीं करती हैं।’
1570441297 71138198 155536068882466 2307863309314852596 n
ये वीडियो सारा ने खुद बनाया है और वीडियो में सारा अपनी मॉम से ये पूछती नजर आयी ‘ हम इंस्टाग्राम पर लाइव हैं…आज आप ऐसे कैसे खा रही हैं.. क्या गलत हो गया है।’ इसके बाद अमृता सिंह कोई रिप्लाई नहीं देती हैं। 

वीडियो  शेयर करते हुए सारा ने लिखा है ”जब मैं और मॉम खाना खाने बाहर निकलते हैं… हम डाइट की भी परवाह नहीं करते.. इस तरह खाना आसान काम नहीं है। बेशक सारा अपनी मॉम अमृता के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं  छोड़ती। 
1570441307 61545563 2248954795171558 6477281514557397602 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल-2 की शूटिंग में व्यस्त है।  साथ ही सारा जल्द वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर की रीमेक में नजर आने वाली है। 
1570441358 67292752 1145193355669711 265638964632379876 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।