आम यात्रियों के साथ मेट्रो में चेहरा छुपकर सफर करती नजर आयी सारा अली खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आम यात्रियों के साथ मेट्रो में चेहरा छुपकर सफर करती नजर आयी सारा अली खान

हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल – 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में शुमार सारा अली खान ने भले ही अभी सिर्फ दो ही फ़िल्में की हो पर उनकी कामयाबी का ग्राफ बेहद तेज गति से ऊपर जा रहा है। फैन फॉलोविंग के मामले में भी सारा बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है। 
1574494198 74667971 1179327158944652 6615726134028753787 n (1)
हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल  – 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा कुछ दिनों का ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क छुट्टियां बिताने गयी और वहां से उन्होंने ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।  अब एक तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे सारा अली खान मेट्रो में सफर करती नजर आ रही है। 
1574494252 75379819 724418474719264 1943615295276583315 n
न्यूयॉर्क में दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय करने के साथ – साथ सारा ने सबवे – मेट्रो की राइड का मजा लिया। इस मेट्रो राइड की तस्वीर खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर की है। सारा ने इस राइड के दौरान स्कार्फ़ से अपना चेहरा छुपाया हुआ था। 
1574493825 80
सारा इस मेट्रो राइड के दौरान दो लोगों के बीच बैठी नजर आ रही है और उन्होंने ब्लैक जीन्स के साथ बैंगनी जैकेट पहनी हुई है। साथ ही फर वाले बूट्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया है। सारा की इस तस्वीर पर भी दिल खोल कर अपना रिएक्शन दे रहे है।  
1574494055 1007
ये पहला मामला नहीं है जब सारा इस तरह से पब्लिक प्लेस में घूमती नजर आयी हो और चेहरा ढंक कर एन्जॉय कर रही हो। फिल्म लव आजकल की शूटिंग के दौरान भी सारा कार्तिक आर्यन के साथ मनाली की सड़कों पर मुंह पर स्कार्फ़ बांधकर घूमती हुई स्पॉट हुई थी। 
1574494062 1008
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने दोनों ने मनाली में लोगों से बचने के लिए चेहरे ढंके हुए थे पर फिर भी कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया था और फिर उन्हें सबके साथ सेल्फी खिंचवानी पड़ी थी। इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ ईद के मौके पर सारा मुंबई में माहिम की दरगाह पहुंची थीं।  इस दौरान भी सारा ने मुंह ढंका हुआ था। 
1574494068 1005
बाद में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर माहिम के ईदगाह की ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थी और फैंस को ईद की मुबारक दी थी। इस दौरान भी सारा और कार्तिक ने अपने मुंह छुपाये हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।