बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में शुमार सारा अली खान ने भले ही अभी सिर्फ दो ही फ़िल्में की हो पर उनकी कामयाबी का ग्राफ बेहद तेज गति से ऊपर जा रहा है। फैन फॉलोविंग के मामले में भी सारा बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है।
हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल – 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा कुछ दिनों का ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क छुट्टियां बिताने गयी और वहां से उन्होंने ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। अब एक तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे सारा अली खान मेट्रो में सफर करती नजर आ रही है।
न्यूयॉर्क में दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय करने के साथ – साथ सारा ने सबवे – मेट्रो की राइड का मजा लिया। इस मेट्रो राइड की तस्वीर खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर की है। सारा ने इस राइड के दौरान स्कार्फ़ से अपना चेहरा छुपाया हुआ था।
सारा इस मेट्रो राइड के दौरान दो लोगों के बीच बैठी नजर आ रही है और उन्होंने ब्लैक जीन्स के साथ बैंगनी जैकेट पहनी हुई है। साथ ही फर वाले बूट्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया है। सारा की इस तस्वीर पर भी दिल खोल कर अपना रिएक्शन दे रहे है।
ये पहला मामला नहीं है जब सारा इस तरह से पब्लिक प्लेस में घूमती नजर आयी हो और चेहरा ढंक कर एन्जॉय कर रही हो। फिल्म लव आजकल की शूटिंग के दौरान भी सारा कार्तिक आर्यन के साथ मनाली की सड़कों पर मुंह पर स्कार्फ़ बांधकर घूमती हुई स्पॉट हुई थी।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने दोनों ने मनाली में लोगों से बचने के लिए चेहरे ढंके हुए थे पर फिर भी कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया था और फिर उन्हें सबके साथ सेल्फी खिंचवानी पड़ी थी। इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ ईद के मौके पर सारा मुंबई में माहिम की दरगाह पहुंची थीं। इस दौरान भी सारा ने मुंह ढंका हुआ था।
बाद में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर माहिम के ईदगाह की ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थी और फैंस को ईद की मुबारक दी थी। इस दौरान भी सारा और कार्तिक ने अपने मुंह छुपाये हुए थे।