लाल लहंगे चोली में वायरल हुई सारा अली खान की तस्वीर और फैंस ने कर दिया शादी के लिए प्रपोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाल लहंगे चोली में वायरल हुई सारा अली खान की तस्वीर और फैंस ने कर दिया शादी के लिए प्रपोज

इस तस्वीर में सारा अली खान लाल रंग के लहंगा चोली में नजर आ रही है और बेहद

फिल्म केदार नाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन दिनों फिल्म लव आजकल – 2 की शूटिंग कर रही है और इस फिल्म में उनके साथ उनके रियल लाइफ क्रश कार्तिक आर्यन काम कर रहे है। 
1560331250 61391376 165525577807209 1900410613923848847 n
सारा अली खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती है उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती है।  अभी इंडस्ट्री में सारा सिर्फ दो फिल्म पुरानी है पर उनके खाते में एक ब्लॉक बस्टर है और ढेर सारी फैन फॉलोविंग। 
1560331259 61056228 1490205451116921 2667839770199012256 n
सारा अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10.3 मिलियन फॉलोवर है और इनकी संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है।  सारा अली खान सोशल एमडीए पर काफी एक्टिव रहती वाले एक्ट्रेस में से एक है और उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। 
1560331270 54511206 346583645977274 4296940591111902452 n
इस तस्वीर में सारा अली खान लाल रंग के लहंगा चोली में नजर आ  रही है और बेहद खूबसूरत लग रही है।  फैंस उनकी इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे है और दो घंटों  में उनकी इस तस्वीर पर लाइक्स की संख्या 10 लाख के करीब जा पहुंची है। 
1560331280 59357182 880131948995149 2333820909027080411 n
इस तस्वीर पर लोग कितने फ़िदा है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की फैंस उन्हें लाल जोड़े में देखकर शादी के लिए प्रोपोज़ कर रहे है। सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है वो एक केक लेंगी जिसके ऊपर लाल चेरी हो।
1560331122 9
सारा के लिए इस तस्वीर जब खूब कमैंट्स आ रहे है और अब तक करीब 8000 फैंस उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर चुके है। सारा अली खान बेहद कम समय में एक कामयाब एक्ट्रेस बनी है और उनका बेबाक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। 

अब सारा अली खान अपनी आने वाली  फिल्मों में क्या कमाल दिखाती है ये तो समय ही बताएगा , फिलहाल आप देखिये सारा की इस तस्वीर पर फैंस के कुछ खास कमैंट्स : 
1.

1560331017 1
2.

1560331024 2

3.

1560331045 3

4.

1560331050 4

5.

1560331062 5

6.

1560331071 6

7.

1560331080 7

8.

1560331090 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।