बॉलीवुड एंट्री से पहले कुछ ऐसी दिखती थी 'सारा अली खान' की पहचान नहीं पाओगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एंट्री से पहले कुछ ऐसी दिखती थी ‘सारा अली खान’ की पहचान नहीं पाओगे आप

NULL

कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है जिनमे सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सबसे आगे है जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

7 94आपको जानकार हैरानी होगी की बॉलीवुड डेब्यू के लिए सारा को बहुत मेहनत करनी पड़ी है और ये मेहनत एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने आपको फिट बनाने के लिए की है।

6 132यकीन नहीं होता तो देखिये ये तस्वीरें जो आपको बतायेंगी की बॉलीवुड डेब्यू के लिए सारा जैसी आज दिखती है, आज से कुछ समय पहले एकदम अलग दिखती थी।

1 579आप शायद उन्हें पहचान भी न पाए की ये वही सारा अली खान है। ऐसा नहीं है की जब वो मोटी थी तो आकर्षक नहीं थी पट अब वो पहले से ज्यादा हॉट और कॉंफिडेंट लगती है।

3 314आपको जानकार हैरानी हो सकती है की जो सारा अली खान अब सिर्फ 52 किलो की है वो आज से कुछ समय पहले तक ८५-90 किलो की थी। अपने पापा सैफ अली खान और स्टेप मोम करीना के रिसेप्शन की तस्वीरें देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते है की सारा को कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी।

4 281सारा बताती है की वो बचपन से ही काफी हेल्थी थी और कभी उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा था की उन्हें वजन भी कम करना पड़ सकता है। खैर अब सारा की फिटनेस देखकर आप भले ही अंदाजा न लागाये की शायद ये कभी ऐसी भी दिखती होंगी पर सच्चाई तो यही है।

5 239ये भी कहा जाता है की उनके इस वजन घटाने में उनकी स्टेप मोम करीना कपूर ने सारा की खूब हेल्प की है और नतीजा भी शानदार रहा है। जल्द ही सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

2 342वजन घटाने से लेकर एक्टिंग सीखने तक की तैयारी जोर-शोर पर है। अब देखना यह होगा कि क्या यह स्टार किड अपना सिक्का जमा पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।