भारती सिंह के संग सड़कों पर उतरीं सारा अली खान, 'पैसा कमाने' के लिए एक्ट्रेस गा रही हैं ये काली काली आंखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारती सिंह के संग सड़कों पर उतरीं सारा अली खान, ‘पैसा कमाने’ के लिए एक्ट्रेस गा रही हैं ये काली काली आंखें

सारा अली खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा सड़कों पर पैसे

आज के वक्त में सारा
अली खान एक बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है लेकिन इसके बावजूद इन दिनों पैसे कमाने के
लिए सारा मुंबई की सड़कों पर गाना गाती नजर आ रही हैं। गाना गाने के साथ-साथ
एक्ट्रेस अपने फैंस को
ऑटोग्राफ्स दे
रही हैं और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करा रही हैं। सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर तेजी से फैल रहा है जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखो पर यकीन नहीं हो रहा है।

1651921998 223819437 550952752710756 8931415267468495850 n

दरअसल, सारा हाल ही में कलर्स के शो द खरतरा खतरा में
हिस्सा लेने पहुंची थी। इसी दौरान फराह खान ने सारा को फैंस से पैसा कमाने का
टास्क दिया। जिसे पूरा करने के लिए एक्ट्रेस और शो की होस्ट भारती सड़कों पर
उतरीं। इन दिनों भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया का कॉमेडी गेम शो
द खतरा खतरा शोको फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो में अब तक
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है।

1651922191 skfkipgdh 1651053900981

बता दें कि टास्क के दौरान सारा फिर एक स्ट्रीट हॉकर की तरह चिल्लाया, “हैलो हैलो,
पैसे दे के सेल्फी खिंचवा
लो।
आप पैसे के बदले सेल्फी ले सकते हैं। इस दौरान कुछ प्रशंसक
आए और 20 रुपये देकर उन्होंने सारा के साथ सेल्फी ली। तो किसी ने सारा के साथ
सेल्फी के लिए उन्हें 100 रूपये भी दिए। तो किसी ने अभिनेत्री के साथ फोटो क्लिक
कराने के लिए 500 रुपये तक दिए।

इस दौरान एक्ट्रेस ने जब एक रिक्शा चालक को रोका तो उनसे कहा, “मैडम, हम आपको पैसे कैसे दे सकते हैं?” वीडियो में सारा को बॉलीवुड हिट गाने ये काली काली आंखेगाते हुए भी देखा जा सकता है। इसी के साथ सारा
को एक फैन के साथ बाइक राइड का मजा लेते हुए भी देखा गया। इस वीडियो को एक्ट्रेस
के फैंस काफी पसंद कर रहे है।

1651922029 265687792 659982435136362 9214082890860261948 n

सारा को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रेमें देखा गया था। फिलहाल सारा गैसलाइटकी शूटिंग कर रही हैं।
इसमें उनके अपोजिट विक्रांत मैसी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ
लक्षमण अटेकर की अगली फिल्म में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में विक्की और सारा पहली
बार साथ नजर आने वाले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।