सैफ अली खान ने अपने बच्चों पर यूं लुटाया प्यार, सबसे छोटे बेटे जेह के बर्थडे पर की जमकर मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान ने अपने बच्चों पर यूं लुटाया प्यार, सबसे छोटे बेटे जेह के बर्थडे पर की जमकर मस्ती

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोमवार यानी 21 फरवरी को अपने छोटे

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोमवार यानी 21 फरवरी को अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान का पहला बर्थडे बड़ी धूम धाम मनाया है। जेह के बर्थडे पर दीदी सारा अली खान और भाई इब्राहिम अली खान भी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। साथ ही  जेह के लिए सौतली बहन और सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान ने भी छोटे भाई को एक प्यारे से नोट के साथ बर्थडे विश किया।
1645526108 18
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिनमें एक्ट्रेस जेह के साथ खेलती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान भी नज़र आ रहे हैं। वहीं सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
1645526484 untitled 8
सारा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में पहली फोटो में जेह अली खान सारा के गोदी में दिखाई आ रहे हैं और तैमूर इब्राहिम के कंधे पर वहीं बीच में सैफ अली खान बच्चों की खुशी में शरीक होते दिख रहे हैं।

वहीं दूसरी फोटो में जेह सारा की गोद में नजर आ रहे हैं और इब्राहिम अली खान सेल्फी ले रहे हैं। तीसरी फोटो में तैमूर नहीं दिख रहे हैं और सारा अपने भाइयों और पापा के साथ पोज दे रही हैं। चौथी फोटो में सारा, जेह के साथ खेलती दिख रही हैं। बाकी तस्वीरों में सारा और इब्राहिम और सैफ इसी तरह जेह को प्यार करते दिख रहे हैं। 
1.
1645525717 11
2.
1645525736 12
3.
1645525748 13
4.
1645525767 14
5.
1645525797 15
इन तस्वीरों में पूरे परिवार के बीच का प्यार और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साफ झलक रहा है। तस्वीरों में एक तरफ जहां सैफ- इब्राहिम काफी डैशिंग नजर आ रहे तो सारा, तैमूर और जेह बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।
1645526040 272717488 658678398502468 3977145933360252241 n
बताते चले, सारा अली खान और इब्राहिम, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं। सारा एक ओर जहां बॉलीवुड में जलवा बिखेर रही हैं तो वहीं इब्राहिम इन दिनों करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्ट कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।