Sara Ali Khan ने अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर कही ऐसी बात के हो गए सबके कान खड़े, ‘मैं किसी अंधे-पागल को ढूंढ रही हूं जो मुझसे शादी कर ले...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan ने अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर कही ऐसी बात के हो गए सबके कान खड़े, ‘मैं किसी अंधे-पागल को ढूंढ रही हूं जो मुझसे शादी कर ले…’

हाल ही में अपनी नै सीरीज को लेकर चर्चाओं में चलने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने अब

पटौदी खानदान की एकलौती नवाबजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने चुलबुले अंदाज के लिए पूरे बी-टाउन में जानी जाती हैं। घूमने-फिरने के अलावा उनका फन मोमेंट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता हैं। कभी उनकी बचकानी हरकते तो कभी उनके लैम जोक्स हर एक चीज़ में सारा सबको खूब हसाती नज़र आती हैं। 
1680432623 shehnaaz gill says oh my god meri lipstick gayi and playing knock knock joke with sara ali khan pic courtesy twitter
हर कोई बस उनके नटखट व्यवहार की बातें करते हैं। हालांकि, इन सबके अलावा 27 साल की सारा शादी के बंधन में कब बंधेंगी, ये सवाल भी हमेशा उनके फैंस के मन में बना रहता हैं। की अपनी असल ज़िन्दगी में ये शहज़ादी किसकी रानी बनेंगी। खैर, अब इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि सारा ने अपने वेडिंग प्लांस के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए और साथ ही अपने लाइफ पार्टनर पर भी खुलासा किया है। 
1680432646 shehnaaz and sara 1
हाल ही में, सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ (Gaslight) के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में पहुंची थी जहा उन्होंने शो की होस्ट शहनाज़ संग खूब मस्ती करते हुए देखा गया। इस दौरान शहनाज ने सारा अली खान के वेडिंग प्लांस के बारे में जब पूछा तो इस पर एक्ट्रेस ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। 
वेडिंग प्लांस पर क्या बोलीं सारा अली खान
1680432776 screenshot 8
शहनाज गिल ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से पूछा कि उनका शादी का क्या प्लान है। तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “अभी तक तो नहीं है. ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को, जो मुझसे शादी कर ले. उसी की खोज में हैं फिलहाल.” शहनाज ने उनसे पूछा कि अंधा पागल क्यों? इस पर सारा ने कहा, “मुझे लगता है कि अंधा पागल जरूरी होगा, क्योंकि अगर दिमाग होगा और जान लेगा, पहचान लेगा मुझे तो भाग नहीं जाएगा. मुझे झेलने वाला चाहिए.” सारा के इस जवाब पर शहनाज ने कहा कि सारा बिल्कुल उनकी जैसी ही हैं। 
कौन हैं गैसलाइट की स्टार कास्ट
1680432784 gaslight
सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ 31 मार्च 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली सारा अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। सीरीज ‘गैसलाइट’ के अलावा सारा ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।