'Lakme Fashion Week' में दिखा Sara Ali Khan का नवाबी लुक, एक्ट्रेस को पोज़ करता देख बड़ा इंटरनेट का पारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Lakme Fashion Week’ में दिखा Sara Ali Khan का नवाबी लुक, एक्ट्रेस को पोज़ करता देख बड़ा इंटरनेट का पारा

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान को अपने नवाबी अंदाज दिखाते हुए लैक्मे फैशन वीक के लिए

सारा अली खान आज ये नाम फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन चुका हैं। साथ ही उनका नवाबी अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा दिखाता हैं। सारा को आये दिन कई ब्रांड्स और एड्स में शूट करते हुए देखा जाता हैं। जिसमे एक्ट्रेस भी जमकर अपने लुक्स को फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं। ऐसे ही फिर एक बार लैक्मे फैशन वीक के लिए रैंप वॉक करती नज़र आयी सारा अली खान ने वहां पर पूरी महफ़िल चुरा ली। 
1678536395 whatsappimage2023 03 11at4 23 09pm 1678532798
स्टेज पर फ्लॉन्ट किया फिगर 

स्टेज पर सारा अली खान ने अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए डीप नेक ब्लाउज और फ्लैटरिंग लाल लहंगे में ट्वर्ल किया तो बस वहा बैठे सभी लोगो को अपना दीवाना कर दिया। सारा अली खान को इन तस्वीरों में डबल शेडेड डिजाइनर लहंगा पहने हुए देखा जा सकता है जिसमे उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए और खुद अट्रक्टिंग दिखने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। 
1678535725 332250350 897317634919265 843423625517713839 n
इंडियन ट्रेडिशनल वियर पहने हुए सारा अली खान ने दर्शकों को अपना शाही अंदाज़ दिखाकर उनके इस लुक से भी रूबरू करवाया और फैंस को भी उनका ये एक और अंदाज़ काफी पसंद आया। गोल्डन डिटेलिंग वर्क के साथ सारा अली खान ने रेड आउटफिट में खूब बिजलियां गिराई हैं और साथ ही उनका खुद को प्रेजेंट करने का तरीका लोगो के मन को खूब लुभाता हुआ दिखा। 
हाथो में 2 बेंगल और माथे पर टीके ने बढाई शोभा 
1678536415 screenshot 7
हाथों में दो बैंगल्स माथे पर मांग टीका लगाए सारा अली खान का स्मोकी आई मेकअप बेहद ही ग्लैमरस लग रहा था साथ ही खुद को ट्रेडिशनल तरीके से प्रेजेंट करती सारा ने दोनों ही अंदाज़ को खुद में बखूबी दिखने की कोशिश भी की। ओपन वेवी हेयर स्टाइल के साथ सारा अली खान का ये मिनिमल लुक फेस्टिव सीजन में नया ट्रेंड शुरू करता दिख रहा है जिसे अब उनके फैंस पक्का ट्राय करते नज़र आएंगे। 

वॉक करते हुए सारा अली खान के फेशियल एक्सप्रेशंस किसी हॉलीवुड मॉडल से कम नहीं दिखाई दिए लेकिन उनका लुक पूरी तरह देसी ही था ऐसे में उन्होंने अपने भारतीय रंगो और वेशभूषा पर भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ी जोकि उनके लुक में साफ़ दिखाई दी। 
सारा अली खान वर्क फ्रंट 
1678536066 untitled project (19)
अब बात करे सारा अली खान के अपकमिंग मूवीज़ की तो सारा को आखिरी बार 2021 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था हालंकि ये फिल्म अपना कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ और साथ ही उनकी आने वाली और भी परियोजनाओं जैसे ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘गैसलाइट’ कई फिल्म्स में नज़र आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।