Sara Ali Khan ने तोड़ा Shubman Gill के फैंस का दिल! Gujarat Titans नहीं इस टीम को बताया अपनी फेवरेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan ने तोड़ा Shubman Gill के फैंस का दिल! Gujarat Titans नहीं इस टीम को बताया अपनी फेवरेट

सारा अली खान और स्‍टार क्रिकेटर शुभमन गिल की डेटिंग की चर्चाएं आम हैं। लेकिन इसी बीच जब

इस समय आईपीएल 2023 का खुमार आम इंसानों से लेकर सेलेब्स तक सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा दोनों आइपीएल मैच देखने पहुंचे थे। जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की ‘गुजरात टाइटन्सप’ पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ सबसे टॉप पर है। क्रिकेटर  शुभमन गिल भी इसी टीम का हिस्सा हैं।
1683197846 20230318003l
सारा अली खान का नाम पिछले काफी टाइम से स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है और बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है। मगर इसी बीच सैफ अली खान की लाडली ने कुछ ऐसा कह दिया है जो शुभमन गिल के फैंस को अच्छाक नहीं लगेगा।
1683198000 20230425273l
दरअसल, 3 मई को खेले गए एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने से पहले सारा अली खान ने प्री-लाइव शो में भाग लिया। इस दौरान होस्ट ने उनसे पूछा कि आईपीएल 2023 में उनकी फेवरेट टीम कौन सी है? इस सवाल पर सारा ने झट से जवाब देते हुए ‘मुंबई इंडियंस’ कहा। शाही पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने एक्ट्रेस सारा अली खान का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है इसलिए एक्ट्रेस की फेवरेट टीम मुंबई इंडियंस है।
1683198062 20230425246l
बताते चले कि सारा अली खान अपनी फिल्म गैसलाइट के को-एक्टर विक्रांत मेसी के साथ आईपीएल के प्री-लाइव शो में पहुंची थी। इस दौरान जब होस्ट ने दोनों से पूछा कि क्या उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है, तो सारा अली खान ने कहा, “बेशक। हमने नीला पहन रखा है। भारत के लिए नीला। मुंबई इंडियंस के लिए ब्लू।” 
1683198091 20221214211l
इसी के साथ अपनी फेवरेट टीम को एक मैसेज देते हुए, उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियन के लिए मेरी सारी शुभकामनाएं और शुभकामनाएं।” सारा के बाद एक्टर विक्रात ने भी मुंबई इंडियन को मैसेज देते हुए कहा, “वे पांच बार के चैंपियन हैं। ऑल द बेस्ट और आइए इस बार इसे जीतें।” सारा का शुभमन गिल की टीम ‘गुजरात टाइटन्स”‘का नाम ना लेने की वजह से क्रिकेटर के फैंस उनसे नाराज जरुर हो सकते हैं।
1683198105 20230324111l
बता दें कि शुभमन गिल से पहले सारा अली खान का नाम अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन से लेकर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत तक से जुड़ चुका है। मगर हाल ही में सारा ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि वो फिलहाल सिंगल हैं और जिस तरह से शुभमन और सारा चोरी-चुपके मिल रहे हैं उसे देखकर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सारा जल्द ही मिंगल होने के पूरे मूड में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।