बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की लव लाइफ में फैंस को काफी इंटरेस्ट रहता है। वो कब किसके साथ मिलती है, किसके साथ वेकेशन पर जाती है, इन सब खबरों पर मीडिया और उनके फैंस की नज़रे बनी रहती है। वही एक्ट्रेस के लव अफेयर्स भी अक्सर सुर्खियों में रहते है। अबतक सारा के कई को- स्टार्स के साथ उनका नाम जुड़ चूका है। वही अब एक्ट्रेस को किसी और पर क्रश है जिसके नाम का खुलासा अब खुद सारा अली खान ने कॉफी विद करण सीजन 7 में किया है।
आपको बता दे, अब इस हफ्ते करण के शो में बॉलीवुड की दो बेस्टफ्रेंड सारा अली खान और जाह्नवी कपूर आने वाली हैं। इस एपिसोड का ट्रेलर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें करण, जाह्ववी और सारा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
शो में करण जौहर सारा अली खान से पूछते हैं कि एक लड़के का नाम बताइए जिसे वह इस समय डेट करना चाहती हैं। पहले तो सारा जवाब देने से मना कर देती हैं बाद में वह विजय देवरकोंडा का नाम लेती हैं। जब सारा विजय का नाम लेती हैं तो जाह्नवी हंसने लगती हैं। उसके बाद जब उन्हें पता चलता है कि जान्हवी भी विजय को पसंद करती तो सारा उनसे पूछती हैं कि क्या वो विजय को लाइक करती हैं?
करण एक सेगमेंट में सारा से पूछते हैं कि वह अपने एक्स के बारे में कुछ बताएं की वो उन के एक्स क्यों है। इस पर सारा कहती हैं- वह सभी के एक्स हैं। बता दें करण ने हाल ही में खुलासा किया था कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं।
सारा ने इसी शो पर पहले कार्तिक आर्यन का नाम लिया था और कहा था कि वो उन्हें डेट करना चाहती है। जिसके बाद दोनों ने किस्से खूब वायरल हुए थे। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।