बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके परिवारवालों के साथ -साथ उनके फैंस और को-स्टार्स भी आज उन्हें याद कर रहे हैं। कई लोगों ने आज सुशांत के लिए पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात की कही है। एक्टर को इस दुनिया से गए 3 साल का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं।
बॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ काफी यादें जुड़ी हैं। इन्हीं में से एक हैं सारा अली खान, जिन्होंने सुशांत के साथ अपने करियर की शुरुवात की थी। साथ ही सारा ने सुशांत के साथ काफी अच्छा समय बिताया और हमेशा के लिए उनकी यादों को अपने दिल में कैद कर लिया। ऐसे में आज सारा ने भी सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में सारा अली खान-सुशांत के साथ चौपर में बैठे हुए स्माइल कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों को साथ में बैठकर वादियों के बीच फिल्म ‘केदारनाथ’ की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए देखा जा सकता हैं।
इस दौरान इन दोनों की बॉन्डिंग को देखकर ऑडियंस का दिल भर आया है। वहीं, अब इन अनसीन फोटोज को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे। मैं पहली बार शूटिंग कर रही थी और मुझे पता है हम दोनों में से कोई भी पहले जैसा महसूस नहीं कर सकता। लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच मैं जानती हूं, तुम वहां हो। अपने सितारों के बीच हमेशा चमकते रहना। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।”
अब सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर सारा अली खान का ये पोस्ट देखकर फैंस की आंखें नम हो गई हैं। वहीं, दूसरी ओर सोशल यूज़र्स एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नज़र आ रहे हैं।