सैफ और करीना की लाइफ में अहम रोल निभाती हैं सारा अली खान, करीना के इस बात से हुआ ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ और करीना की लाइफ में अहम रोल निभाती हैं सारा अली खान, करीना के इस बात से हुआ ये बड़ा खुलासा

आपने शायद ही कभी सुना होगा की एक सौतेली मां एक अच्छी दोस्त बन जाती है। क्यों की

आपने शायद ही कभी सुना होगा की एक सौतेली मां एक अच्छी दोस्त बन जाती है। क्यों की अकसर सौतेली मां के रिश्ते में मन मुटाव या आपसी समझौते  नहीं ही सुनने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन आज के इस स्टोरी में हम जिस मां और बेटी की बात करने जा रहे हैं उनकी जोड़ी की मिसाल तो शायद पूरी फ़िल्मी जगत में दी जाती है।  चलिए अब ज्यादा सस्पेंस क्रिएट नहीं करते हुए हम बता ही देते हैं हैं की कौन वो जोड़ी। दरअसल ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर और सारा अली खान की हैं। दोनों के रिश्तों को अब एक अच्छे दोस्त के रिश्ते का भी नाम दे दिया गया हैं। और ऐसा इसलिए क्यों की खुद करीना कपूर और सैफ अली खान ने सारा अली खान को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। 
1652171416 sara ali khan once called kareena kapoor khan aunty heres saif ali khans reaction 0001
करीना और सैफ ने किया बड़ा खुलासा 
दरअसल सारा अली खान जितनी अपनी पापा की फेवरेट हैं उतनी ही फेवरेट वो अपनी सौतेली मां करीना कपूर की हैं।  और वैसे इस रिश्ते में सौतेला शब्द का प्रयोग करना भी सही नहीं हैं। क्यों की इन दोनों ने अपने रिश्ते को बखूबी निभाया हैं। तभी आज दोनों माँ बेटी नहीं बल्कि दोस्त कही जाती हैं।  वही एक बार सारा की अहमियत सैफ और करीना के लाइफ में तब पता चली थी जब कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गे था की करीना, सारा अली खान से सलाह भी लेती हैं।
1652171485 saif ali khan kareena kapoor khan to move into new home to welcome second child  
सारा अली खान से सलाह लेती हैं करीना 
दरअसल करीना कपूर अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सारा अली खान की खूब तारीफ़ की थी।  और असल में सारा ने करीना को उनके एक डिसीजन को लेकर सलाह दी थी। जहां सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी और इस शादी के बाद इन दोनों ही स्टार्स ने यह तय किया था कि वे ऑन स्क्रीन किसिंग सीन नहीं देंगे। वही करीना की मानें तो सारा अली खान ने ही उन्हें इस डिसीजन पर दोबारा सोचने की सलाह दी थी। और कहते हैं सारा की सलाह के बाद ही सैफ और  करीना ने अपना निर्णय बदलने का फैसला लिया था।  
1652171505 when sara ali khan called kareena kapoor khan her friend but acknowledged that she is saifs wife
ये हैं एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट 
1652171525 saif (2)1629110804119वही करीना अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।  जहा वो आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्डा में नजर आने वाली हैं।  वही फिल्म का ट्रेलर और फिल्म का पहला गाना लोगों को बेहद आया था। और ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं।वेल अब ये मूवी परदे पर कितना हिट होती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।