Sara Ali Khan ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, अब इस घर में शिफ्ट होने का लिया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, अब इस घर में शिफ्ट होने का लिया फैसला

सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही

सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी Sara Ali Khan इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी दूसरी फिल्म सिंबा से लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान अब हर दिल की धड़कन बन चुकी हैं। सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत की थी।

47689879 2183855975214629 5986507106520250278 n 2

इसके बाद रणवीर सिंह के साथ Sara Ali Khan की दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। लेकिन सारा अली खान एक बार दोबारा से चर्चा का विषय बनी हुई हैं लेकिन इस बार वह अपने किसी नए प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

sara ali khan interview

सारा अली खान ने छोड़ा अपनी मां अमृता का घर

बता दें कि हाल ही में Sara Ali Khan ने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया है ऐसे में ये सवाल उठना तो लाजमी है कि क्या मां बेटी के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं? दरअसल सारा अली खान उस वक्त मीडिया की नजरों में आ गई जब उन्हें मां अमृता सिंह के घर को छोड़ कर जाते हुए स्पॉट किया गया।

50792698 2234891863418934 6567357606589724631 n 1

हाल ही में Sara Ali Khan एक कार के पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं कार की डिग्गी में कई सारे बॉक्स रखे हुए हैं। फोटो में सारा अली खान अपना सारा सामान लिए खड़ी हुई है। जो वो कार में रख वा रही हैं।

Amrita Sara Singh d

जिन्हें देखकर आप इस बात का साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि सारा अपनी मां का घर छोड़ कर कहीं और शिफ्ट हो रही है। वैसे फिलहाल तो Sara Ali Khan और उनकी मां के बीच किसी तरह की अनबन की खबरें तो नहीं आई हैं। ऐसे में अब इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि आखिर सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह का घर क्यों छोड़ा है?

Screenshot 3 20

माँ अमृता सिंह का घर छोड़कर यहां शिफ्ट हो रहीं है सारा अली खान

वैसे तो ज्यादातर लोगों के मन में अभी यही सवाल चल रहा है कि सारा अली खान अपनी मां अमृता का घर छोड़कर कहीं पिता सैफ अली खान के घर तो शिफ्ट नहीं हो रही हैं। तो आप गलत हैं। दरअसल सारा अली खान भी बाकी स्टार किड्स की तरह इंडिपेंडेंट होना चाहती हैं। वैसे तो ज्यादा स्टार किड्स आजकल अपने पैरेंट्स का घर छोड़कर अलग रहना चाहते हैं और यही टें्रड आजकल चल भी रहा है तो बस यही समझ लो कि सारा अली खान भी इसी टे्रंड को फॉलो कर रही हैं।

Screenshot 4 15

 

वैसे बात करें सारा अली खान के नए आशियाने की तो उन्होंने अपने नए घर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं सारा अली खान ने इस तस्वीर को इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ”नई शुरूआत की तरफ” यहां आप भी देख सकते हैं सारा अली खान के नए घर की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें।

Screenshot 2 25

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट

confirm : वैलेंटाइन डे के दिन टाइगर ने किया दिशा को प्रपोज़ और जवाब मिला ‘हां’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।