Sara Ali Khan Looks: वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान से लें आउटफिट से मेकअप तक का आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan Looks: वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान से लें आउटफिट से मेकअप तक का आइडिया

40580611610664594410656665936817828512104870n

नेवी ब्लू कलर के सूट में सारा अली खान बेहद प्यारे लुक में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने अंगरखा स्टाइल गोटा-पट्टी वर्क सूट कैरी किया है

4055444632432490621094723744642533349938504n

सूट डिजाइन के साथ ही एक्ट्रेस ज्वेलरी का आइडिया भी लिया जा सकता है

4014246477282969754633441164409843169624264n

कानों में झुमके के साथ ही सारा ने हाथों में बैंगल्स की बजाय ब्रेसलेट कैरी किया है और गोल्डन जूतियों के साथ लुक को पूरा किया है

40238998115171574590386808608549455332987730n

वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान का ये लुक बेस्ट लगेगा, एक्ट्रेस ने गोल्डन धागों की एंब्रॉयडरी वाला लहंगा कैरी किया है

4015838578534165399024763501017259274682105n

जिसमें मैचिंग फैब्रिक की लटकन अटैच्ड की गई हैं, साथ में मल्टी कलर स्टोन और कुंदन की ज्वेलरी पेयर की है, ग्लॉसी लिपस्टिक और स्मोकी आइज से लुक को पूरा किया गया है

43108141811533542624941811051753627773442838n

किसी की निकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो सारा अली खान के इस सूट लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने फुल नेक कॉलर वाला शाइनी फैब्रिक का ग्रीन और पिंक सूट कैरी किया है, जिसमें खूबसूरत गोल्डन लेस वर्क किया गया है

431085912211032279596827363431121239278544n

एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्रीन मोतियों वाली गोल्डन ज्वेलरी से लुक को पूरा किया है, कजरारी स्मोकी आइज एक्ट्रेस की ब्यूटी को और भी ज्यादा हाईलाइट कर रही हैं

44953294015254200650472152245222724519194035n

सारा अली खान का ये लहंगा शादी के लिए परफेक्ट लुक देगा, इस तरह का मल्टीकलर लहंगा आप बेस्ट फ्रेंड या फैमिली की शादी में पहन सकती हैं, साथ में मल्टीकलर हैवी ज्वेलरी कारी की है

45034055011914174286598361130412272280099105n

ग्रीन बिंदी, ग्लॉसी लिपस्टिक और कजरारी आंखें सारा की ब्यूटी में चार चांद लगा रही है

3562406091873310909769922921252467747865771n

अगर आप उन लोगों में से हैं जो चटख की बजाय लाइट कलर पसंद करती हैं तो सारा अली खान का ये लुक बढ़िया रहेगा

35487306510251663818290981896860441867949558n

एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर का को-ऑर्डे सेट पहना है, जिसके साथ उन्होंने क्रिस्टल ज्वेलरी कैरी की है, क्लाउडी स्किन मेकअप लुक से साथ परफेक्ट लग रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।