बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन ने साथ में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में साथ काम किया था। अब खबर है कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया सारा और कार्तिक अपने पिछले पोस्ट्स को एडिट कर रहे हैं,जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
आयी थी डेट करने की खबर
जब फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग की शुरु हुई तब इंटरनेट पर खबर आने लगी थी कि सारा और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये आलम तब था जब इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग इन दोनों स्टार्स ने शुरू भी नहीं की थी। मगर एक समय ऐसा भी था जब फिल्म के रिलीज होने से पहले दोनों के रास्ते अलग हो गए। वैसे फैन्स को फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आयी थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं 1’ में नजर आएंगी। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है। इसके अलावा सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देने वाली हैं। वहीं कार्तिक आर्यन अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस ‘भूल-भुलइया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ के काम में बिजी चल रहे हैं।