Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan संग केदारनाथ में हुआ कुछ ऐसा, सुनकर कांप उठेगी रूह... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan संग केदारनाथ में हुआ कुछ ऐसा, सुनकर कांप उठेगी रूह…

जान्हवी कपूर और सारा अली खान ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में उस घटना

बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां सारा अली खान और जाह्नवी कपूर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। सारा और जाह्नवी ने एक ही साल में बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह दोनों कई बार साथ में पार्टी करते और वेकेशन पर जाती नजर आती हैं।  एक साथ केदारनाथ की ट्रिप पर भी जा चुकी हैं, लेकिन इस ट्रिप के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसे वो शायद ही कभी भुला पाएंगी। 
1673958683 sara ali khan and janhvi kapoor
जी हां जब सारा अली खान और जाह्नवी कपूर एक साथ केदारनाथ की ट्रिप पर गई थीं। उस दौरान दोनों एक्ट्रेस लगभग मौत के मुंह में थीं और किसी तरह से उनकी जान बच पाई थी। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में। जिसका खुलासा इन दोनों एक्ट्रेसेस ने फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में किया था।
1673958700 saraalikhan 1636173621
दरअसल, केदारनाथ की ट्रिप के दौरान सारा और जाह्नवी के साथ एक हादसा हो गया था। वहां पर दोनों चढ़ाई करने के दौरान फंस गई थी। दोनों ही चट्टान से गिरने वाली थीं। दोनों स्टार्स ने ये भी बताया था कि वहां माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में वो जम गई थीं। सारा और जाह्नवी ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।
1673958728 5f612abbc2b3e118f48fff949425e05282e22
करण को उस हादसे के बारे में बताते हुए सारा ने कहा था कि ‘हमने भैरवनाथ जाने का फैसला किया और चलने के लिए एक नॉर्मल रास्ता भी था, लेकिन हम खुद को बेहतर समझते थे। इसलिए हमने इसकी बजाय हाइक करना चुना। वहां पर पत्थरों की ढलान थी और जान्हवी कपूर ऐसी थीं कि चलो इस पर चढ़ते हैं!’
1673958718 2021 11$largeimg 1134166592
आगे जाह्नी और सारा ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब वह दोनों चट्टान पर फंसी हुई थीं और तभी उन्हें एक शख्स दिखा। जिसे देखकर वो काफी खुश हो गईं थी कि अब उन्हें अब मदद मिल जाएगी, लेकिन वो शख्स उनका फैन था और वो सिर्फ उनके साथ सेल्फी क्लिक करने आया था। हालांकि आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद सारा के ड्राइवर ने स्पेशल फोर्स की मदद से उन दोनों की जान बचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।