सोशल मीडियो पर क्यों उड़ाई जा रही सारा अली खान की खिल्ली…? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडियो पर क्यों उड़ाई जा रही सारा अली खान की खिल्ली…?

रैंप वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोग सारा की खिल्ली उड़ा रहे हैं। आखिर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली
खान अपनी अलग अंदाज की वजह से लोगों में फेमस है। हाल ही में सारा अली खान दिल्ली के
एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। शो में सारा ने फेमस डिजाइनर
फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक भी किया। आमतौर पर सारा की वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाता है। लोगों को सारा का नमस्ते करने का अंदाज काफी भाता है। लेकिन इस बार
एक्ट्रेस के साथ बिल्कुल ही उल्टा हुआ। रैंप वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर
होते ही लोग सारा की खिल्ली उड़ा रहे हैं। आखिर सारा ने वीडियो में ऐसा क्या कर
दिया कि लोग उनका मजाक बना रहे..
?

1659250591 296179492 542772214296867 4236351557542917901 n

ब्लू लहंगे में छाई सारा-

1659250606 296279400 1367021933786517 1338076122702182361 n

दरअसल सारा दिल्ली
में आयोजित एक फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची थी। शो में रैम्प वॉक करते उनकी ढेर
सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियोज में रैम्प पर उनके
चलने के स्टाइल की वजह से लोग जमकर मजाक उड़ा रहे है। लोगों को सारा के वॉक में
कांफिडेंट की कमी नजर आयी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सारा रैंप वॉक नहीं कर
रही बल्कि लटके-झटके दिखा रही हैं। सारा रैम्प पर वॉक करते वक्त नीले रंग की सी
ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से
अपने लुक को कम्पलीट किया था। सारा की ड्रेस को फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन
किया था।

रैम्प वॉक देख यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स1659250617 296152033 182180597536120 6251385692209618839 n

उन्होंने रैम्प
वॉक की फोटोज और वीडियोज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर
वायरल वीडियोज को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- कम से कम
यहां तो ओवर एक्टिंग मत करो। एक अन्य ने लिखा- ओवर एक्टिंग की दुकान। एक ने लिखा-
इतनी नर्वस
, यहां तो अच्छी एक्टिंग कर लो। एक ने पूछा- इतनी
सीरियस क्यों है। एक ने सारा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- पीछे की मॉडल सोच रही है ये
जोकर कौन है। किसी ने लिखा- किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को रैम्प पर चलना नहीं आता
है
, सिर्फ उन्हें छोड़कर जो मॉडल रह चुकी है।

वैसे लोग कुछ भी
बोले हमें तो सारा का ये रॉयल लुक और क्लासी वॉक खूब पसंद आया। व्रक फंर्ट का बात
करें तो सारा जल्द विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। वहीं, वे विक्रांत मैसी के साथ
फिल्म गैसलाइट में भी दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।