कार्तिक आर्यन पर क्रश से पहले सारा अली खान इन 4 नामी हस्तियों को कर चुकी है डेट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन पर क्रश से पहले सारा अली खान इन 4 नामी हस्तियों को कर चुकी है डेट !

सारा अली खान उन स्टार किड्स में है जो काफी लाइमलाइट में रही है और इसी रिलेशनशिप्स भी

सारा अली खान ने हाल ही में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया है और इसके बाद उनकी फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर आयी। फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ जहाँ उनकी एक्टिंग को तारीफ मिली वहीँ फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया।

सारा अली खान

सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है और पटौदी फैमिली की सदस्य है । सारा ने बेहद काम समय में लाखों फैंस बनाये है और उनका बेबाक अंदाज हर किसी को बेहद पसंद आता है। बीते दिनों कॉफी विद करण में उन्होंने खुलासा किया की उन्हें बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पर क्रश है और ये मुद्दा सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में रहा।

सारा अली खान

ऐसा नहीं है की कार्तिक आर्यन सारा अली खान के पहले क्रश है , इससे पहले भी सारा अली खान के कई बॉयफ्रेंड रह चुके है। सारा अली खान उन स्टार किड्स में है जो काफी लाइमलाइट में रही है और इसी रिलेशनशिप्स भी रहे है। तो आईये जानते है अब तक सारा अली खान ने किन किन को डेट किया है।

1.ईशान खट्टर

सारा अली खान

सारा ने अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को डेट किया। उन्हें कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा गया है। कॉफी विद करण के शो में भी सारा कह चुकी है की वो दो भाइयों में छोटे वाले को डेट कर चुकी है जो उनकी बिल्डिंग में रहते थे। उनका इशारा ईशान खट्टर की तरफ ही था।

2.हर्षवर्धन कपूर

सारा अली खान

रिपोर्ट के अनुसार, सारा अली खान और हर्षवर्धन कपूर को भी डेट कर चुकी है जो अभिनेता अनिल कपूर के बेटे है । इन्हे मशहूर इंडिगो रेस्त्रां में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था जहाँ ये दोनों हाथों में हाथ डालकर पहुंचे थे और साथ ही दोनों एक दुसरे को बेबी – बेबी कहकर भी बुलाते देखे गए थे।

3.वीर पहाड़िया 

सारा अली खान

सारा अली खान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया को भी डेट कर चुकी है। सारा सोशल मीडिया अकाउंट पर वीर के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है और वीर के लिए उन्होएँ अपना प्यार सबसे सामने जाहिर किया है। लेकिन अब ये तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट से डिलीट कर दी है।

4.ओरहान अवतरामनी

सारा अली खान

सारा ने ओरहान अवतरामणि को भी डेट किया, जो उनके अच्छे दोस्त थे। सारा ने उनसे कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क में मुलाकात की। उन्हें वहां और फिर मुंबई में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा गया। दोनों सैफ अली खान और करीना द्वारा होस्ट की गई क्रिसमस पार्टी में भी साथ नजर आये थे।

सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर शिल्पा के साथ हुई ऐसी हरकत की भारी पड़ गया फैन मोमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।