जिम में 90s के गाने पर जमकर थिरकीं Sara Ali Khan, एक्ट्रेस का वर्कआउट करते वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिम में 90s के गाने पर जमकर थिरकीं Sara Ali Khan, एक्ट्रेस का वर्कआउट करते वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड की बबली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली सारा अली खान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी

बॉलीवुड की बबली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली सारा अली खान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हैं। दरअसल एक्ट्रेस अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट कर पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। ऐसे में अब सारा अली खान की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 
1691047167 346836452 2619528698195014 4737432249062084667 n
दरअसल सारा अली खान अक्सर ही अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक थ्रो-बैक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट के दौरान डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा अपने जिम के अंदर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वर्कआउट बीच में छोड़कर एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ गोविंदा के पुराने गाने ‘जेठ की दुपहरी में’ डांस करने लगती हैं। 
1691047664 350999429 274912128272988 2522098970783494355 n
सारा ने इस 90s के गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स किए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सारा के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अब इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दे की सारा ने हाल ही में सारा ने फैशन इवेंट इंडिया काउचर वीक 2023 में आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप वॉक किया था। दोनों फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए शोस्टॉपर बने थे। बात दे की इवेंट में दोनों के रैंप वाक को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। 
1691047681 364267702 941346433624269 7534251221490732543 n
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा प्यार भी दिया था। 
1691047710 347667237 269380362202189 2171982934300791309 n
इसी के साथ सारा जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म  ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। बता दे की ये फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा सारा के पास ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।