Amrita Singh के बर्थडे पर कुछ इस तरह इमोशनल होकर Sara Ali Khan ने दी मां को बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amrita Singh के बर्थडे पर कुछ इस तरह इमोशनल होकर Sara Ali Khan ने दी मां को बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सींग का आज यानि 9 फरवरी को जन्मदिन है, आज अमृता अपना 65 वा जन्मदिन

अमृता सिंह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है, अमृता ने बॉलीवुड में अपनी पहचान 30 से अधिक सालों से बनाई हुई है। इंडस्ट्री में उन्होंने कई हिट फिल्मे दी है जिससे उनके फैंस आज भी उन्हें मिस करते है। फ़िलहाल अमृता ने बॉलीवुड में काम करना छोड़ दिया है उन्होंने लम्बे समय से कोई फिल्में नहीं बनाई है। 
1675930854 329594902 715197470276426 4545841029932391184 n
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सींग का आज यानि 9 फरवरी को जन्मदिन है, आज अमृता अपना 65 वा जन्मदिन माना रही है।  उनके जन्मदिन पर उनकी बबेटी सारा अली खान ने उन्हें कुछ ख़ास तरीके से विश किया है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ एक फोटो शेयर की है उस पोस्ट को खूब खूबसूरती से अपने सशल मीडिया अकाउंट पर साँझा किया है। 
1675930897 329231264 5602833273160272 3075711230301883579 n
सारा अली खाना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है इस तस्वीरो में सारा अपनी माँ के साथ काफी खूबसूरत के साथ साथ खुश नजर आ रही है। अपने पोस्ट में सारा लिखती है – ‘मेरी पूरी दुनिया जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे हमेशा मजबूत बनाने के लिए, मुझे नैतिक जिम्मेदारी बताने के लिए, मुझे आईना दिखाने के लिए और मेरी प्रेरणा होने के लिए धन्यवाद।’

बता दे सारा की यह तस्वीरें हाल फ़िलहाल की है। फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है इस समय अमृता सारा के साथ  खूबसूरत शहर उदयपुर में वकेशंस मानती नजर आ रही है। इस दौरान सारा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन से भी मुलाकात की थी। बता दे यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है। यही नहीं फैंस भी अमृता को कमेंट कर बधाई देते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।