आइफा नाईट में सारा अली खान ने ट्रेडिशनल लुक से खींचा सबका ध्यान, शरारा में एक्ट्रेस ने जमकर बिखेरे जलवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आइफा नाईट में सारा अली खान ने ट्रेडिशनल लुक से खींचा सबका ध्यान, शरारा में एक्ट्रेस ने जमकर बिखेरे जलवे

आइफा 2022 का आगाज हो चूका हैं। इस बार के आईफा में बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और बेबाक

आइफा 2022 का आगाज हो चूका हैं। इस साल का आइफा अवार्ड अबू धाबी में सेलिब्रेट किया रहा हैं। जहा रेड कारपेट पर सितारे जमकर जलवे बिखेर रहे हैं।  दरसल आइफा नाईट में सभी स्टार ग्लैमरस और हॉट दिखना कहता हैं।  लेकिन इस बार के आईफा में बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाले सारा खान से अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको दीवाना बना दिया हैं।  और अब उनके लुक और उनके ड्रेस की चर्चा हर तरफ जमकर हो रही हैं।
1654414936 283987087 428009628744365 908290249749528258 nआइफा नाईट में सारा अली खान ने पहना ये ड्रेस 
दरसअल आइफा नाईट एक तरफ जहां सारे स्टार ग्लैमरस अंदाज में गाउन और बॉडी कॉर्न ड्रेस पहन कर आए थे।  तो वही सारा अली खान रेड कारपेट पर प्रॉपर ट्रेडिशनल ड्रेस पहन कर उतरी।  जिन्हे देख सबकी आँखे उनसे हटने को तैयार नहीं हो रही थी। दरअसल आइवरी कलर का शरारा सेट में सारा बेहद सुंदर लग रही थी।वही उन्होंने अपने शरारा को बंदगले कुर्ते के साथ पेयर किया था। 
1654414966 286033611 719234845887109 4207706021056491451 n
शरारा के साथ ऐसा लुक किया कैर्री 
वही सारा ने इस खूबसूरत शरारा के साथ अपने काफी सिंपल और प्यार सा लुक भी रखा था जहा एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए बस बालों को खुला रखा था और काजल के साथ मिनिमल मेकअप में वह बला की ख़ूबसूरती लग रही थीं। वही सारा अली खान जो अपने शाही अंदाज के लिए  ही जानी जाती जाती हैं।  ऐसे में जब ट्रेडिशनल ;लुक कैर्री किया हैं तो शाही पोज़ देना तो बनता ही हैं ह न 
1654415096 285394752 2175779119246855 5249410215568080455 n
एक्ट्रेस ने दिए कई शाही पोज 
1654415027 285360716 427809992189416 3893876808203977756 n
तो फिर क्या सारा अली अली खान ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और एक्ट्रेस ने कई शाही पोज दिए।  जिसमे में वो काफी खूसूरत और प्यारी दिख रही थी।  वही सारा की अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।  जिसपर फैंस उनकी ख़ूबसूरती की भी जमकर तारीफ़ कर रही हैं।  वही इससे पहले सारा ने अपने ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में अपने ग्लैमरस अवतार से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।