दिल्ली दर्शन पर निकली Sara Ali Khan, इंडिया गेट पर किया जमकर फोटो सेशन देखे तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली दर्शन पर निकली Sara Ali Khan, इंडिया गेट पर किया जमकर फोटो सेशन देखे तस्वीरें

बॉलीवुड की नटखट एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में दिल्ली दर्शन करते हुए देखा गया उन्होंने

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान घूमने की कितनी शौक़ीन हैं इस बात से सब ही अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह आये दिन अपने नेशनल और इंटरनेशनल ट्रिप्स की तस्वीरें सबके संग शेयर करती ही रहती हैं। उन्हें सेर-सपाटे का कितना शौक हैं ये उनकी हर एक ट्रिप को देखकर पता चल ही जाता हैं। 
1681019523 335751234 752695049839456 9185589093730574752 n
और बस इस बीच शुक्रवार को सारा अली खान दिल्ली पहुंचीं और वहां पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में जाकर अपना मत्था टेका और उसके बाद वह दिल्ली के इंडिया गेट भी जा पहुंची। इस दौरान की कई फोटोज भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 
सारा ने टेका गुरुद्वारा में मत्था
1681019427 screenshot 1
सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता कि वह अपनी टीम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो के बैकग्राउंड में दिल्ली का मशहूर गुरुद्वारा बांग्ला साहिब नजर आ रहा है। इस दौरान वह ट्रेडिशनल सलवार कुर्ती में दिख रही हैं। उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है। तो वहीं, सारा ने दूसरी फोटो गुरुद्वारा की सीढ़ियों पर खिंचवाई है। इसके अलावा सारा ने एक वीडियो और भी शेयर किया है जिसमें टीम के लोग लंच करते हुए नजर आ रहे हैं और सारा भी उस लंच का लुफ्त उठा रही हैं। 
इंडिया गेट पर भी खिचवाई तस्वीरें 

अपने गुरूद्वारे के दर्शन के बाद एक्ट्रेस दिल्ली के मशहूर इंडिया गेट भी जा पहुंची जहा उन्होंने कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई। सारा की इन तस्वीरो में सनसेट की झलक देखने को मिल रही हैं साथ ही पीछे हल्का सुप्रीम कोर्ट भी दिखाई दिया। उनकी इन सभी तस्वीरो को देख कर साफ़ पता चल रहा हैं कि एक्ट्रेस ने अपने दिल्ली ट्रिप का कितना मज़ा लिया। 
गैसलाइट को मिले ऑडियंस के मिक्स रिव्यूज
1681019474 336427761 235864878809863 3244712322317449919 n
मालूम हो कि हाल ही में 31 मार्च को सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म गैसलाइट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इसमें उन्होंने एक्टर विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ काम किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले हैं। लेकिन ओवरआल इसमें सारा का अभिनय लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया।  
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में
1681019513 331337356 1265848944279638 5133683353132248208 n
बात करे सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट कि तो वह नई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसके प्रोड्यूसर करण जौहर और कन्नन अय्यर डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है और इसमें सारा अली खान फ्रीडम फाइटर के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘मर्डर मुबारक’ और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।