सपना चौधरी की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपना चौधरी की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

NULL

सपना चौधरी को कौन नहीं जानता होगा। सपना चौधरी का नाम सिर्फ बड़ों की ही जुबान पर नहीं होत बल्कि छोटे बच्चों की भी जुबान पर होता है। सपना के चहाने वालों की कमी नहीं है। सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली हैं। सपना चौधरी 12 साल की उम्र से ही डांस शो करती आर्ई हैं।

27 5

source

ऐसा इसलिए उन्हें करना पड़ा क्योंकि 12 साल की छोटी-सी उम्र में ही अपने पिता को खोने के बाद उन्हें ऐसा करना पड़ा। अपने परिवार के लोगों को पलाने के लिए उन्होंने पहला डांस शो किया था। वह गाना था ‘सॉलिड बॉडी’ जिस पर सपना ने डांस किया था।

28 5source

सपना ने एक ही गाना किया था और उस गाने की वजह से वह हरियाणा में ही नहीं बल्कि राजस्थान, यूपी, दिल्ली और पंजाब में फेमस हो गई थी। सपना रोहतक की रहने वाली हैं और उनका जन्म मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। पिता के निधन के बाद अपनी मां और भाई-बहनों को पालने के लिए सपना ने डांस शो करने शुरू कर दिए थे।

29 5

source

उसके बाद से ही सपना चौधरी ने लाइव शो करना शुरू कर दिया था। सपना चौधरी के हर दिन एक न एक लाइव शो जरूर आता है। सपना चौधरी के नए शो की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको सपना चौधरी के एक लाइव शो की क्या कीमत है वही बताएंगे। बता दें कि सपना के एक शो को कराना इतना भी आसान नहीं है।

30 12

source

लोगों को बहुत ही कोशिश करनी पड़ती है सपना के एक शो कराने के लिए। जिसको भी सपना का शो कराना होता है तो पहले उन्हें सपना की टीम से मिलना पड़ता है और सपना की फीस के बारे में सारी जानकारी लेनी होती है। हरियाणा की ट्रेेंडिंग टीम है जिन्होंने सपना की टीम के साथ मीटिंग की है और उनके शो की रेट जाना है।

31 5

source

सपना के लाइव शो कराने के लिए पहले आपको सपना की टीम को 50 हजार रुपए एडवांस में देने होते हैं। फिर सपना लाइव शो में 2-3 घंटे डांस करेंगी और पूरे शो की कीमत 1 लाख रुपए होती है। सपना जिस म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ी हुर्ई हैं उसी कंपनी के कैमरामैन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।