'Valentine Day Special Dance' में सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से स्टेज पर मचाया तहलका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Valentine Day Special Dance’ में सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से स्टेज पर मचाया तहलका

NULL

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी जिनका नाम लोकप्रियता के मामले में अब कई हस्तियों को पीछे छोड़ रहा है। अब तक सिर्फ हरियाणा पंजाब और भोजपुरी सिनेमा तक ही सीमित रहने वाली डांसर सपना चौधरी ने अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा दिया है। हाल ही में सपना की फिल्म भी रिलीज हुई है।

47191490 305284316762397 7672288504957218582 n

वेलेंटाइन डे स्पेशल में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके

अपने जबरदस्त ठुमकों से स्टेज हिला देने वाली मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज लाखों फैंस के दिलों पर राज करती है। हर अवसर पर फैंस के लिए सपना धमाका मचा देती हैं। तो भला वह वेलेंटाइन डे जैसे मौके पर कैसे पीछे रह सकती हैं। बता दें कि 14 फरवरी यानी की वेलेंटाइन  के मौके पर उनका एक वीडियो रिलीज हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि  (Sapna Valentine Day Special Dance) का ये लेटेस्ट वीडियो 9 फरवरी के दिन अपलोड किया गया है।

51755146 1420874741376418 51368378513057463 n

सपना चौधरी वेलेंटाइन डे स्पेशल डांस इस वीडियो में स्टेज प्रोग्राम करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो करीब 5 मिनट 32 सेकंड का है जिसमें सपना बॉलीवुड गानों के रीमिक्स पर ठुमके लगा रही हैं। इन सभी गानों में से एक गाना है ‘सौ तरह के दर्द ले लूं’। बता दें कि सपना चौधरी ने इस गाने पर तो कहर ढा दिया है और उनके इस हॉट अंदाज को देख लोग आहें भर रहे हैं।

50816811 318766455430797 3516614384457491576 n

जहां सपना चौधरी ने लाइव पर्फोमंस देखकर खूब धमाल मचाया तो वहीं सपना की ये डांस वीडियो यूट्यूब पर जमकर छाई हुई है। सपना चौधरी का ये लेटेस्ट वीडियो वेलेंटाइन डे पर किसी तोहफे से कम नहीं है।

46700962 2219750698267872 4255317913986361698 n

यहां देखें सपना का डांस विडिओ…

नीति मोहन ने होने वाले पति निहार पांड्या को भूल, मोहन सिस्टर्स गैंग ने कराया प्री वेडिंग फोटोशूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।