सपना चौधरी ने छाती ठोक कर बोला कि हां मैं हूं नाचने वाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपना चौधरी ने छाती ठोक कर बोला कि हां मैं हूं नाचने वाली

NULL

रियेलिटी शो बिग बॉस वैसे तो हर साल ही सुर्खिंया बटोरता है। लेकिन इस बार पहले ही हफ्ते से ही शो में बहुत सुर्खिंया बटोर रहा है। हालांकि बिग बॉस 11 के अभी से ही चर्चा में होना तो लाजमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार शो में हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी इस शो का हिस्सा है।

2 288

हरियाणा से दिल्ली तक और साथ ही वेस्ट यूपी तक लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना जब स्टेज पर होती है तो अच्छो-अच्छो के पसीने छूट जाते हैं। जब सपना चौधरी डांस करती हैं तो उनके चाहने वालों को पुलिस के लिए भी संभाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब जब सपना बिग बॉस के घर में हैं तो वहां भी वह रोजना ही सुर्खिंयो में बनी हुई हैं। अब जो मामला समाने आया है मॉडल और अभिनेत्री अर्शी खान से उनके झगड़े का है।

3 219

जहां सपना चौधरी उनपर काफी बुरी तरह भड़क उठी। बिग बॉस 11 के एपिसोड 10 में बुधवार को अर्शी और सपना के बीच काफी तनातनी हो गई। आपको बता दें कि अर्शी खान ने कहा कि उनकी शादी तो हितने तेजवानी से ही होगी इस बात पर सपना ने अर्शी को इनडायरेक्टली सुनाते हुए कहा कि जिन लोगों की शादी असल जिंदगी में नहीं होती उनकी शादी घर में करा देनी चाहिए।

4 199

इस बात को सुनकर अर्शी खान ने जबाव देते हुए सपना पर किया पलटवार ओर कहा कि तो क्या शादियां नाचने वालों की होती है। सपना अपने लिए यह बात सुनते हीं भड़ गई और उसके बाद सपना ने भी बात पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। सपना ने अर्शी को तिलमिलते हुए कहा कि हां मैं हंू नाचने वाली किसी को क्या दिक्कत है मैं कैबरे डांस नहीं करती हंू,लेकिन स्टेस पर डांस करती हूं।

6 118

इसके बाद धीरे-धीरे सपना का गुस्सा और बढ़ते ही चला गया और कहने लगी कि इसकी अर्शी खान की तो मैं ऐसी लंूगी कि फिर दुनिया देखती रह जाएगी। अबकी बार तो इसने मुझे नाचने वाली बोला तो मैं इसके दांत तोड़कर अस्पताल पहुंचा दुंगी। फिर चाहे इसके लिए मुझे शो से बाहर ही क्यों न जाना पड़ जाए इसके थोड़ी देर बाद सपना का गुस्सा ठंडा हुआ।

7 92

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।