4 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में Sapna Choudhary की कम नहीं हो रही मुश्किलें, डांसर के खिलाफ तय हुए आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में Sapna Choudhary की कम नहीं हो रही मुश्किलें, डांसर के खिलाफ तय हुए आरोप

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में धारा 406 और 420

मशहूर हरियाणवी
डांसर सपना चौधरी के गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते है। अपने जबरजस्त डांस से सबके
दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी की मुश्किलें एक 4 साल पुराने मामले में कम
होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एक इंवेंट में सपना चौधरी का ना पहुंचना उन्हें
इस कदर मंहगा पड़ा गया था कि उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट तक जारी हो गया था। उसी
मामले में अब सपना चौधरी को एक तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है।

1667643620 277897008 647656462991738 4124883250807585170 n

डांसर सपना चौधरी
और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में धारा
406 और 420 के तहत आरोप तय किए है। बता दें कि मामले की सुनवाई के समय सपना चौधरी
और अन्य आरोपी कोर्ट में ही मौजूद थे। वैसे यूं तो ये मामला
4 साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी की मुश्किलें
बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 स्मृति उपवन में सपना चौधरी को एक डांस
प्रोग्राम में परफॉर्म करना था।
इस प्रोग्राम का हर एक
टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से
300
रुपये में बेचा गया था।
इंवेंट के लिए सारी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन सपना चौधरी इस इंवेंट में नहीं
पहंची, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था।

1667644058 e5i8hijwuakscrw 1631771499

साथ ही जिन लोगों
ने इस इंवेंट के लिए टिकट ली थी उन्हें उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए थे, जिसके
चलते सपना चौधरी और चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए अरेस्ट वारंट
जारी किया गया था।

1667644079 274583540 676797883755299 1465858715562860612 n

इस मामले में पहले
लखनऊ की अदालत ने नवंबर
2021 में सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था, लेकिन
उस वक्त उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके बाद दोबारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
किया गया और अब तो डांसर के खिलाफ इस मामले में आरोप भी तय कर दिए गए है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।