सपना चौधरी ने काली साडी में ढाया कहर, कहा मैं शेरनी हूं कोहराम मचाती रहूंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपना चौधरी ने काली साडी में ढाया कहर, कहा मैं शेरनी हूं कोहराम मचाती रहूंगी

सपना चौधरी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काली साड़ी पहने हुए हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फैन फोल्लोविंग काफी ज़्यादा है। चाहे उनके शोज हो या फिर सोशल मीडिया हर तरफ बस सपना चौधरी की ही चर्चा है। सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर वो अकसर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
1611390640 124202598 1079436742493597 452915026388748176 n
सपना चौधरी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काली साड़ी पहने हुए हैं। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता तुम्हारी चाल कछुए की है या ख़रगोश की क्योंकि मैं वो शेरनी हूं जो जंगल में बेठ कर ही कोहराम मचाती रहेगी।’ 
सपना चौधरी की इस तस्वीर को लोगों ने काफी पसंद किया है। यकीन मानिए इस फोटो में वो कमायत ढाह रही हैं। फोटो को फैंस बार-बार देख रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1611390659 82790908 575910513264052 2749289793690395423 n
सपना चौधरी की बात करें तो उन्होंने हरियाणवी के अलावा, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली और उनका फैन बेस और भी स्ट्रांग बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।