हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के लिए साल 2020 बहुत सारी खुशियां लेकर आया था,मगर इन खास पालों को वह एन्जॉए कर पाती की इससे पहले ट्रोल्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया,जिसको सुनने के बाद सपना चौधरी काफी ज्यादा उदास हुई। वैसे हरियाणा के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपना जादू चलाने वाली सपना चौधरी नए साल पर एकदम देसी लुक में दिखाई दी।
वहीं साल 2020 को विदाई उन्होंने अपने अंदाज में दी और साथ ही बताया कि कैसे लाख मुसीबतों के बाद भी वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से हिम्मत जुटा चुकी हैं।
सपना चौधरी ने शेयर की अपनी न्यू तस्वीर
मशहूर डांसर ने नए साल के खास अवसर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा-इस साल,मैं हारी,मैं जीती, मैं रोई, मैं मुस्कुराई, मैं अंदर से टूटी गयी. लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई। साथ ही सपना चौधरी ने अपने फैन्स को नए साल 2021 की शुभकामनाएं भी दी हैं।
वैसे सपना चौधरी की इस फोटो को उनके चाहने वाले खूब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में लोग कमेंट करके उन्हें नए साल की बधाई देने के साथ ही उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें,साल 2020 की शुरुआत में ही सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ गुपचुप ब्याह रचा लिया था। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। हालांकि सपना के फैंस के लिए ये दोनों ही खबरें बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाली थीं। क्योंकि इसी कारण सपना चौधरी के मां बनने के बाद फैंस को उनकी शादी की खबर मिली थी।