'देसी क्वीन' सपना चौधरी का नए साल में दिखा धांसू लुक,तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी का नए साल में दिखा धांसू लुक,तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बाद

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के लिए साल 2020 बहुत सारी खुशियां लेकर आया था,मगर इन खास

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के लिए साल 2020 बहुत सारी खुशियां लेकर आया था,मगर इन खास पालों को वह एन्जॉए कर पाती की इससे पहले ट्रोल्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया,जिसको सुनने के बाद सपना चौधरी काफी ज्यादा उदास हुई। वैसे हरियाणा के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपना जादू चलाने वाली सपना चौधरी नए साल पर एकदम देसी लुक में दिखाई दी। 
1609581945 11
वहीं साल 2020 को विदाई उन्होंने अपने अंदाज में दी और साथ ही बताया कि कैसे लाख मुसीबतों के बाद भी वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से हिम्मत जुटा चुकी हैं। 
1609581953 10
सपना चौधरी ने शेयर की अपनी न्यू तस्वीर

मशहूर डांसर ने नए साल के खास अवसर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा-इस साल,मैं हारी,मैं जीती, मैं रोई, मैं मुस्कुराई, मैं अंदर से टूटी गयी. लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई। साथ ही सपना चौधरी ने अपने फैन्स को नए साल 2021 की शुभकामनाएं भी दी हैं। 

वैसे सपना चौधरी की इस फोटो को उनके चाहने वाले खूब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में लोग कमेंट करके उन्हें नए साल की बधाई देने के साथ ही उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं। 
1609581992 12
बता दें,साल 2020 की शुरुआत में ही सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ गुपचुप ब्याह रचा लिया था। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। हालांकि सपना के फैंस के लिए ये दोनों ही खबरें बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाली थीं। क्योंकि इसी कारण सपना चौधरी के मां बनने के बाद फैंस को उनकी शादी की खबर मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।