30 किलो की ड्रेस पहन Cannes Film Festival में पहुंची Sapna Choudhary हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 किलो की ड्रेस पहन Cannes Film Festival में पहुंची Sapna Choudhary हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार

फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुरु हो चुका है वहीं इस फेस्टिवल में बॉलीवुड के सितारे अपनी धूम मचाते नजर आ रहे हैं। इस साल इस फेस्टिवल में सारा अली खान,मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता अपना डेब्यू कर चुकी हैं तो वहीं इसी के साथ इस लिस्ट में हरियाणवी डांसर भी पीछे नहीं हटी भारत की सबसे पॉपुलर डांसर कहीं जाने वाली सपना चौधरी कान्स फिल्म फेस्टिवल की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुकी हैं। 
1684560201 332009441 235393095619802 1776274949957503791 n
डांस से लाखों दिलों पर हुकूमत करने वाली सपना चौधरी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दी। यह फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो चुका है। ऐसे में बीते दिन सपना फ़्रांस में चल रहे इस फेस्टिवल में शिरकत करने गई। जिसके बाद डांसर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो में साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि सपना सॉफ्ट पिंक गाउन पहने नजर आ रही है जिसका वजन 30 किलो है। हैरानी की बात ये है कि जब सपना कार के अंदर बैठती नजर आती है तो उस दौरान ड्रेस के वजन के कारण वो ठीक से कार में बैठ नहीं पाती। तभी वहा मौजूद कुछ लोग कार में बैठने में उनकी मदद करते नजर आते है।  
1684560223 342886846 2249480298569233 4615405097419160957 n
सामने आई सपना की इस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करके लिखा- कैर्री नहीं तो रहा तो पहना ही क्यों? वही दूसरे ने कमेंट किया- ट्रक लाना भूल गए क्या? एक अन्य यूजर ने उन्हें फूल गोभी बता दिया। वही एक और यूजर ने कहा- हरियाणा की शान!
1684560231 347288146 724707696079811 3212239795396655652 n
मीडिया से एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया-  ‘कान्स सिर्फ एक सपना नहीं है, बल्कि हर एक्ट्रेस के लिए जीवन भर का सपना होता है। डांसर ने कहा मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि- किसी भाषा को न जानते हुए भी ये कर पाई हूं। मैं अपने देश और अपने राज्य हरियाणा के लिए कान्स में यहां खड़ी होने पर गर्व महसूस कर रही हूं।
1684560286 9c3f581592b7614d0e2c6541fbf3de641684513184108612 original (1)
वही पूरी दुनिया के इस माने हुए फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, आदिति राव, विजय वर्मा, सारा अली खान, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर के साथ कई सितारे शामिल होंगे। आपको बता दें, इस फेस्टिवल के टिकट लाखों में बिक रहे हैं और यह फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो चुका है और यह 27 मई तक चलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।