सपना चौधरी Bigg Boss के घर में बात-बात पर देती हैं चप्पल से पीटने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपना चौधरी Bigg Boss के घर में बात-बात पर देती हैं चप्पल से पीटने की धमकी

NULL

बिग बॉस सीजन 11 आजकल छोटे पर्दे पर काफी सुर्खियों में चल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस 11 जब से शुरू हुआ है तब से उसमें कुछ न कुछ नया ही हो रहा है। जहां बिग बॉस केघर में लोग एक साथ रहते हैं वहीं कुछ ही मिनट नहीं लगाते और वह लड़ाने पर उतर आते हैं। अभी हाल ही में शिल्पा शिंदे और विकास दुश्मन थे तो अब वह दोनों बहुत खास दोस्त बन गए हैं।

 Bigg Bossअभी कुछ वक्त पहले ही जहां सपना चौधरी,हिना खान और पुनीश के बीच गहरी दोस्ती थी अब इन लोगों के बीच टकरार शुरू हो गई है। और जब सपना जब अपने पर आती हैं तो वह किसी को नहीं छोड़ती है। उनके मन में जो आता है वह बेफिकर होकर बोल देती है।

 Bigg Bossएक ओर जहां सपना घर में डांस कर अपने फैंस को खुश कर रही हैं वहीं वह दूसरी ओर घर वालों को ठीक ढंग से धमका भी रही हैं। पुनीश,बंदगी,आकाश और अर्शी सपना के खिलाफ खड़े हो गए हैं। पुनीश इस बात से खाफा है कि क्योंकि सपना ने कहा था कि बंदगी उनका इस्तेमाल कर रही हैं।

 Bigg Bossइसलिए पुनीश,बंदगी और अर्शी एक साथ मिलकर सपना को बिग बॉॅस के घर से बाहर निकले की कोशिश में लगे हुए हैं। जब यह बात सपना तक पहुंची तो सपना को पता चली तो वह बहुत भड़क गयी और उन्होंने कहा कि वो जो अंदर तीनों मेरे खिलाफ साजिश कर रहें हैं उन्हें तो मैं छोड़ंगी नहीं जो कहना है मरे सामने आकर बोले।

 Sapna Chaudhary

मेरे अलावा मेरे बारे में कोई ओर जवाब नहीं देगा।  सपना कहती हैं कि मैं अपने पर आ गई ना तो चप्पल टूटने तक पीटती रहूंगी। उन्होंने हाथ में चप्पल उठा ली और कहा कि जब तक ये चप्पल टूटेगी नहीं तब तक पीटूंगी। सपना की ये बातें ज्योति और शिल्पा चुपचाप सुनती रहीं। फिलहाल बिग बॉस के घर में बेघर होने के लिए शिल्पा,विकास,आकाश,ज्योति,बेनाफ्शा,सपना और लव के लिए नाम नॉमिनेट हुए हैं। 

 Sapna Chaudhary

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।