छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। कपिल के इस शो ने हर घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी हैं। भले ही कपिल के शो में कितने भी उतार-चढ़ाव आए है बावजूद इसके इस शो ने हमेशा ही अपने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ही लाई हैं। हालांकि दर्शक अभी भी शो के कुछ पुराने कॉमेडियन को काफी ज्यादा मिस करते हैं। जिनमे एक नाम शो की जान कृष्णा अभिषेक का भी जुड़ा हुआ हैं। हालंकि अब कृष्णा के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ रही हैं।
दरअसल कपिल शर्मा शो के फैंस और कृष्णा अभिषेक के फैंस के लिए आज हम एक बड़ी सी खुशखबरी लेकर आए हैं। बता दे की खुशखबरी यह की कपिल के शो में जल्द ही एक बार फिर से सपना ब्यूटी पार्लर खुलने वाला है। जी हां बिलकुल सही सुना आपने, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही द कपिल शर्मा शो पर वापसी करने वाले हैं। मीडिया इंटरव्यू में खुद कृष्णा ने कन्फर्म किया है कि वो द कपिल शर्मा शो के इस सीजन में एक बार फिर दिखाई देंगे।
दरअसल, चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में जो प्रॉब्लम थी, वो अब सॉल्व हो गई है। उन्होंने ये भी बताया कि पैसों को लेकर जो अनबन थी उसे भी सुलझा लिया गया है और अब उन्हें कान्ट्रैक्ट से कोई ऐतराज नहीं है।
इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि पहले दिन शो के रिहर्सल के लिए कपिल शर्मा ने उनको अपने घर बुलाया और वॉर्म वेलकम दिया। वहीं किकु शारदा ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अर्चना पूरण सिंह से भी फोन पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कपिल ने उन्हें शो पर तगड़ा कमबैक करने के लिए जोक्स भी सजेस्ट किए हैं।
बता दे की शो में पहले कृष्ण सपना का किरदार निभा रहे थे। साथ ही कयास यह भी लगाए जा रहे है की एक बार फिर से कृष्णा इसी किरदार में वापसी भी करने वाले हैं। वो कहते है न की घर का भूला शाम को घर पर लौट कर आए तो उसे भूला नहीं कहते।
कृष्णा के साथ भी कुछ ऐसा ही हिसाब देखने को मिल रहा हैं। हालांकि कृष्णा शो को अलविदा कहते वक़्त भी काफी ज्यादा भावुक दिखे थे। ऐसे में अब उनकी वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं।