'द कपिल शर्मा शो' में जल्द खुलने वाला है सपना ब्यूटी पार्लर, शो पर वापस आ रहे हैं Krushna Abhishek - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द कपिल शर्मा शो’ में जल्द खुलने वाला है सपना ब्यूटी पार्लर, शो पर वापस आ रहे हैं Krushna Abhishek

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। कपिल

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। कपिल के इस शो ने हर घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी हैं। भले ही कपिल के शो में कितने भी उतार-चढ़ाव आए है बावजूद इसके इस शो ने हमेशा ही अपने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ही लाई हैं। हालांकि दर्शक अभी भी शो के कुछ पुराने कॉमेडियन को काफी ज्यादा मिस करते हैं। जिनमे एक नाम शो की जान कृष्णा अभिषेक का भी जुड़ा हुआ हैं। हालंकि अब कृष्णा के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ रही हैं।
1682402651 288933261 176514501417794 5633442490808353132 n
दरअसल कपिल शर्मा शो के फैंस और कृष्णा अभिषेक के फैंस के लिए आज हम एक बड़ी सी खुशखबरी लेकर आए हैं। बता दे की खुशखबरी यह की कपिल के शो में जल्द ही एक बार फिर से सपना ब्यूटी पार्लर खुलने वाला है। जी हां बिलकुल सही सुना आपने, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही द कपिल शर्मा शो पर वापसी करने वाले हैं। मीडिया इंटरव्यू में खुद कृष्णा ने कन्फर्म किया है कि वो द कपिल शर्मा शो के इस सीजन में एक बार फिर दिखाई देंगे।
1682402680 297069497 591641822364031 3347811503849984822 n
दरअसल, चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में जो प्रॉब्लम थी, वो अब सॉल्व हो गई है। उन्होंने ये भी बताया कि पैसों को लेकर जो अनबन थी उसे भी सुलझा लिया गया है और अब उन्हें कान्ट्रैक्ट से कोई ऐतराज नहीं है।
1682402692 277627190 690907085363420 707681899787894660 n
इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि पहले दिन शो के रिहर्सल के लिए कपिल शर्मा ने उनको अपने घर बुलाया और वॉर्म वेलकम दिया। वहीं किकु शारदा ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अर्चना पूरण सिंह से भी फोन पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कपिल ने उन्हें शो पर तगड़ा कमबैक करने के लिए जोक्स भी सजेस्ट किए हैं।
1682402703 279946439 671696630788484 1831872732168435380 n
बता दे की शो में पहले कृष्ण सपना का किरदार निभा रहे थे। साथ ही कयास यह भी लगाए जा रहे है की एक बार फिर से कृष्णा इसी किरदार में वापसी भी करने वाले हैं। वो कहते है न की घर का भूला शाम को घर पर लौट कर आए तो उसे भूला नहीं कहते। 
1682402716 290678031 5149703145148126 7240110367566915178 n
कृष्णा के साथ भी कुछ ऐसा ही हिसाब देखने को मिल रहा हैं। हालांकि कृष्णा शो को अलविदा कहते वक़्त भी काफी ज्यादा भावुक दिखे थे। ऐसे में अब उनकी वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।