आमिर खान की इस फिल्मी बेटी के वीडियोस ने मचाया सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान की इस फिल्मी बेटी के वीडियोस ने मचाया सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल

NULL

बॉलीवुड फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है। इस बार ये किसी फिल्म के किरदार को लेकर नहीं बल्कि अपने डांस वीडियोस को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इनके वीडियोस खूब पसंद किए जा रहे है।

sanya malhotraदंगल फिल्म में शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सान्या अब कोरियोग्राफर बन गयी है। दो दिन पहले सान्या ने अपना नया डांसिंग वीडियो जारी किया, जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही है।

https://www.instagram.com/p/BdZ4RcxBXOH/?taken-by=sanyamalhotra_

इस वीडियो को 1.1 लाख इंस्टाग्राम व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सान्या की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें की सान्या मल्होत्रा दिल्ली से है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

https://www.instagram.com/p/Bb7MnUdhLii/?taken-at=236106901

महीनेभर पहले सान्या ने ‘दंगल’ को-स्टार फातिमा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर थिरकती नजर आई थीं। इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिले थे।

https://www.instagram.com/p/BcBqn_BBK_Q/?taken-by=sanyamalhotra_

बता दें, सान्या मल्होत्रा ट्रेड बेले डांसर हैं। दंगल की लोकप्रियता को अब सान्या से अच्छा और कौन भुना सकता है। सान्या सिर्फ सोशल मीडिया पर ही पॉपुलर नहीं है बल्कि बॉलीवुड में भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है।

https://www.instagram.com/p/BaUero0BDS7/?taken-by=sanyamalhotra_

दंगल फिल्म में एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब सान्या के पास कई नए रोल है। हाल ही में उन्होंने रितेश बत्रा की ‘फोटोग्राफर’ की शूटिंग खत्म की है और अब वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/BZLViHjB7fx/?taken-by=sanyamalhotra_

इंस्टाग्राम पर इनकी खूबसूरत तस्वीरें भी काफी पसंद की जाती है और वीडियोस की लोकप्रियता तो आप देख ही चुके है। अगर आप भी इनके ताजा अपडेट से जुड़े रहना चाहते है आप भी इन्हे फॉलो कीजिये।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।