कान्स सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड पाने वाले पहले एशियाई बने संतोष सिवन, Santosh Sivan Becomes The First Asian To Receive Cannes Cinematography Award
Girl in a jacket

कान्स सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड पाने वाले पहले एशियाई बने संतोष सिवन

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने संतोष सिवन को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सिनेमैटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स एक्सेलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान भारत के राजदूत जावेद अशरफ भी मौजूद रहे. संतोष सिवन ने ही प्रीति जिंटा की पहली फिल्म ‘दिल से’ शूट की थी. सिवन यह पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गए.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने संतोष सिवन को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सिनेमैटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स एक्सेलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया
  • सिवन यह पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गए

संतोष सिवन ने किया धन्यवाद

पुरस्कार प्राप्त करने पर सिवन ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है. इस पुरस्कार को पाने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल से अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती. सिवन ने अपने होम टाउन राज्य केरल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं केरल से हूं और यहां की संस्कृति को मैंने बारीकी से जाना है. मलयालम इंडस्ट्री से मैंने कुछ बातें सीखी, जिनके बिना सिनेमैटोग्राफी नहीं होती. वहां से मैं तमिल सिनेमा और हिंदी से हॉलीवुड में शिफ्ट हो गया. इस प्रोफेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें नए मौकों की कोई कमी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Santosh Sivan ASC (@sivan_santosh)

भारत के लिए खास है कान्स

सिवन को सम्मानित किए जाने से पहले फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने वेलकम स्पीच में बताया कि कैसे यह फिल्म महोत्सव भारत के लिए बेहद खास है. राजदूत अशरफ ने बताया कि कान फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए हमेशा खास रहा है. आपने हमारे टैलेंट को पहचाना और हमें सम्मानित किया. यहीं पर हमारे सपने पूरे हुए और कई स्टार्स के करियर ने उड़ान भरी.

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से ग्रेजुएट और पद्मश्री से सम्मानित सिवन ने 55 फीचर फिल्में और 50 डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं, और कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं. मणिरत्नम की ‘दिल से’ से उनके करियर को अलग मोड़ मिला. इस फिल्म में प्रीति, मनीषा कोइराला और शाहरुख खान लीड रोल में थे. राजकुमार संतोषी की अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘लाहौर 1947’ में प्रीति और सिवन एक बार फिर साथ काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।