बिग बॉस 11 के घर में यह सिंगर बन कर आया सांता क्लॉज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 के घर में यह सिंगर बन कर आया सांता क्लॉज

NULL

बिग बॉस के घर में भी रविवार वाले एपिसोड में क्रिसमस की धूम नजर आई। बिग बॉॅस के सेट पर और सलमान के साथ सिंगर मीका सिंह को देखा गया। बिग बॉस के सेट पर मीका सिंह अपने नए गाने अली के प्रमोशनके लिए आए थे। सलमान और मीका ने इस दौरान सेट पर बहुत मस्ती की।

Big Boss 11

उसके बाद मीका ने बिग बॉॅस के घर में एंट्री ली और वहां पर मीका सेंटा क्लोज बन कर घर वालों से मिले थे। बता दें कि मीका सिंह ने घर के अंदर घरवालों को एक टास्क दिया उस टास्क में मीका ने घरवालों के लिए गाने गाए थे और घरवालों को यह बताना था कि वह यह गाना किस घरवाले को देना चहाते हैं।

Big Boss 11

मीका उसके बाद वह बिग बॉस घर से बाहर आ गए। सलमान खान ने भी घरवालों के साथ बहुत मस्ती की। सलमान ने घरवालों को एक फन टास्क दिया था जिसमें घर के मौजूद लड़के आकाश, प्रियांक और लव को 3 ईडियट्स वाली कुर्सी पर बैठ कर बैलून फुलाने थे। इस फन टास्क में लव ने 6 बैलून फुलाए थे और वह जीत गए।

Big Boss 11

आकाश ने इस टास्क में बैलून ज्यादा फुलाए थे लेकिन वह काफी ही छोटे थे और प्रियांक को तो इस टास्का का मास्टर ही बता दिया क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा बड़े बैलून फुलाए थे।

Big Boss 11

सलमान ने घरवालों को एक और टास्क दिया था उस टास्क में घरवालों को सलमान कुछ लाइन बताते हैं उसके बाद घरवाले यह बताते हैं कि वह बातें किस घरवाले ने उनके लिए बोलीं हैं।

hina khan

इस टास्क में सारे ही घरवालों का गैस बिल्कुल सही होता है और यह जानकर यह बता सकते हैं कि यह घरवाले एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं।

Big Boss 11

बिग बॉस के रविवार वाले एपिसोड में सुल्तानी अखाड़े में दो दोस्त लव और प्रियांक एक-दूसरे से भिड़ते हैं और यहां पर सलमान खान ने दोनों को यह कहा कि अब दोनों को खुद के लिए लडऩा चाहिए।

priyank sharma

सुल्तानी अखाड़े के पहले राउंड में लव को जीत मिलती है तो बाकी के दो राउंड में प्रियांक को जीत हासिल होती है जिसके लिए सलमान प्रियांक को मेडल देते हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।