संजू बाबा ने बताया ' मुन्ना भाई MBBS 3' कब आने वाली है, राजकुमार हिरानी को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजू बाबा ने बताया ‘ मुन्ना भाई MBBS 3’ कब आने वाली है, राजकुमार हिरानी को लेकर कही ये बात

KGF 2 से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचने के बाद लगता है अब संजू बाबा अपनी सबसे सफल

KGF 2 से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचने के बाद लगता है अब संजू बाबा अपनी सबसे सफल मूवी में से एक ‘मुन्ना भाई MBBS’ का तीसरा भाग निकलने वाले है। KGF 2 आदिरा के किरदार में लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे है।  KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है और कमाई के मामले में आगे निकल रही है। 
1650175430 277696404 555721842424836 3848327395142571598 n
संजू बाबा की फिल्मी कहानी कौन नहीं जानता है।  अपनी फिल्मो से उन्होंने साबित किया है की वह एक वर्सटाइल एक्टर है।  उनकी फिल्मो की अगर बात करे तो उन्होंने हीरो से लेकर विलन तक किरदार बड़ी ही परफेक्शन से निभाया है।  कॉमेडी से लेकर ट्रेजेडी तक हर तरह की फिल्मे की है। बाद बॉय बनने से लेकर फॅमिली ड्रामास तक किये है।  संजय दत्त बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अलग अलग किरदारों से दर्शको के दिलो में जगह पाई है। 
1650175448 277739288 157762990022824 1487175992185627990 n
फिल्मी करियर के अलावा संजू बाबा की पर्सनल लाइफ भी कुछ काम दिलचस्प नहीं रही।  ड्रग्स एडिक्ट होने से लेकर जेल जाने तक। फिल्म ‘संजू’ में में संजय दत्त की लाइफ से जुड़े अजीबो गरीब हर तरह के किस्से दिखे गए है।  इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस भी किया था। 
1650175469 278335727 639450507121753 5346181435772585140 n
हाल फिलहाल KGF 2 से वाह वाही लूट रहे संजय दत्त ने अब अपनी आने वाली फिल्मो की तरफ इशारा करते हुए उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कड़ी फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS 3’ के होने की सम्भावनाओ को हवा दे दी है। 
1650175481 screenshot 1
KGF 2 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में संजू ने कहा था ‘ बेशक हम इस पर काम कर रहे है और कोशिश कर रहे है की ये फिल्म दर्शको तक जल्दी ही लाय जाय।  मैं चाहता हूँ फैंस राजकुमार हिरानी’ से सवाल करे।  मैंने उनके साथ फिल्मे की है।  PK भी की है लेकिन दर्शक मुन्ना भाई देखना पसंद करेंगे।  तो मैं भी चाहता हूँ की वह फिल्म बने। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।