Sanjeeda Shaikh Viral Pics: रेड डीपनेक टॉप में छलका संजीदा शेख का हुस्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjeeda Shaikh Viral Pics: रेड डीपनेक टॉप में छलका संजीदा शेख का हुस्न

46941015513368501339656291830294571373574130n

रेड कलर का डीपनेक और स्लीव्लेस टॉप पहने संजीदा शेख कहर ढा रही हैं. इसे उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है.

46933877114716369868374802408016842198695543n

कानों में मैचिंग स्टड्स और खुले बालों के साथ संजीदा ने अपना लुक कंपलीट किया है. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

4690866615895392434445559025831430107259509n

बेड पर लेटे, टेलीफोन कान में लगाए एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.

46928569517892352418790897510330485823921425n

संजीदा शेख चाय के कप के साथ भी पोज देती दिखीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

46937406115155565491334638239206099477307931n

संजीदा शेख की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

4693968395476762747244903492908373849926209n

एक फैन ने लिखा- ‘वाह, वाह, दुनिया में आपसे ज्यादा गॉर्जियस कोई नहीं है.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘बहुत खूबसूरत लग रही हैं.’

46909863614017634276634357061089110600185158n

एक और शख्स ने लिखा- ‘आप मेरी फर्स्ट क्रश हैं.’ वहीं दूसरे फैंस भी संजीदा की खूबसूरती की तारीफ करत नहीं थक रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।