Sanjeeda Shaikh Outfits : न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए संजीदा शेख की इन एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjeeda Shaikh Outfits : न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए संजीदा शेख की इन एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Snapinsta.app46284074810853204566674656196111765559303464n1080

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल संजीदा शेख अपने डांस और स्टाइलिश अंदाज के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।

Snapinsta.app4673471735740117150390017419911289555214752n1080

संजीदा ने टीवी में एकता कपूर के शो ‘क्या होगा निम्मो का’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई और टीवी और रिएलिटी शोज़ में नजर आईं।

Snapinsta.app46503107310384827080274063625665424978537246n1080

संजीदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहती हैं, और अक्सर कई बेहतरीन लुक्स की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

Snapinsta.app4645755185411589986210681216115929543934787n1080

आइए आज एक्ट्रेस संजीदा शेख के कुछ बोल्ड ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं।

Snapinsta.app43640549210935268085413993072270560015576493n1080 2

एक्ट्रेस संजीदा शेख हाल ही एक इवेंट में इस बेहद खूबसूरत अनारकली सूट को ग्लोइंग मेकअप और बेहतरीन हेयर स्टाइल के साथ कैरी करती नजर आई।

Snapinsta.app4366175672989740798994516357671700147545542n1080

संजीदा ने इस लुक में लाइट पिंक कलर का मोनोक्रोमैटिक आउटफिट स्टाइल किया है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल और मिनिमल ज्वेलरी स्टाइल कर लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा है।

Snapinsta.app43485988712038971442997618065989608705990194n1080

इस लुक में संजीदा ने बेहद यूनिक और स्टाइलिश अनारकली सूट को लॉन्ग मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

Snapinsta.app4332547647131293710170559110577953399163993n1080

संजीदा शेख अक्सर अपने हॉट ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस लुक में संजीदा ने काफी खूबसूरत और यूनिक डबल शेडेड साड़ी को हॉट डीप यू नेक कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

Snapinsta.app4074693841784476453537614005301055841299932n1080

संजीदा शेख कई हैवी ट्रेडिशनल आउटफिट्स को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी करते नजर आती हैं। इस लुक में संजीदा ने लॉन्ग हैवी बॉर्डर वाले खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगे को क्लासिक गोल्डन डीप वी नेक चोली के साथ कैरी किया है।

Snapinsta.app4367638503106769218444634990140073342943427n1080 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।