आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन के साथ बिग बजट फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, ये होंगे रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन के साथ बिग बजट फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, ये होंगे रोल

संजय लींला भंसाली अब फिल्म गंगूबाई बनाने जा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी।चर्चा

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार संजय लींला भंसाली बीते दिनों सलमान खान से हुए विवाद के कारण काफी सुर्ख़ियों में रहे। भंसाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बनाने वाले थे लेकिन अब यह फिल्म नही बनायी जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल सलमान खान और आलिया भट्ट निभाने वाले थे। 
1569832033 02
फिल्म ‘इंशाअल्लाह के बंद होने के बाद आलिया भट्ट ने बयान दिया था कि वो जल्द भंसाली के साथ दूसरी फिल्म में काम करेंगी। अब नयी फिल्म की चर्चाएं तेज हो गयी है और इसके लीड स्टारकास्ट भी करीब-करीब फाइनल कर ली गयी है। 
1569832042 01
संजय लींला भंसाली अब फिल्म गंगूबाई बनाने जा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी।चर्चा है कि फिल्म में आलिया के अपोजिट यंग हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन काम कर सकते हैं। 
1569832049 03
फिल्म में आलिया का रोल काफी बड़ा होगा और इसमें एक यंग मेल कैरक्टर का भी अहम किरदार होगा जो कि आलिया के लवर का रोल निभाएगा। यह कैरक्टर फिल्म के नरेटिव के महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देता है और अपनी मजबूत छाप छोड़ता है। 
1569832066 06
कहा जा रहा है कि यह रोल कार्तिक आर्यन निभा सकते हैं।फिलहाल, इसकी आधिकारिक पर पुष्टि नही हुयी है। उम्मीद की जा रही है कि इंशाअल्लाह पर किरकिरी  भंसाली जल्द इस नयी फिल्म की घोषणा करने वाले है। 
1569832072 02
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन के पास इन दिनों कई बड़े बजट की फ़िल्में है और कार्तिक इन् दिनों फिल्म लव आज कल – 2 और पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त है।  इसके बाद कार्तिक भूलभुलैया – 2 में नजर आएंगे।

1569832078 07

 
वहीं  आलिया भट्ट की बात की जाए तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म कर चुकी है और अब फिल्म सड़क – 2 और करण जौहर की फिल्म तख़्त की शूटिंग में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।