Sanjay Leela Bhansali की फिल्म 'Heeramandi' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानिए किस थीम पर बनी है वेब शो की कहानी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘Heeramandi’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानिए किस थीम पर बनी है वेब शो की कहानी?

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अब अपनी अगली पेशकश ‘हीरामंडी’ से जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने

बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली के करियर जर्नी की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक फिल्म ‘हीरामंडी’ का टीज़र बीते दिन यानी 22 फरवरी को लांच कर दिया गया हैं। संजय लीला भंसाली फिल्मी जगत का वो नाम जिन्हे निर्देशन के लिए सबसे ऊपर की श्रेणी में रखा जाता हैं, 90 के दशक में आयी ‘हम दिल दे चुके सनम’ से लेकर ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ तक, संजय लीला भंसाली ने लोगों के लिए ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिनमें अटूट प्रेम कहानी और किरदारों के दर्द को खूबसूरती रूप से दिखाया गया है। 
1677146904 untitled project (18)
और वही जादू बिखेरने के लिए अब डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उतर चुके हैं। जी हाँ…! बता दे की इस वेब शो से डायरेक्टर का पहले ओटीटी डेब्यू होगा। जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां सोनाक्षी, सिन्हाऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, मनीशा कोयराला, संजीदा शेख और शरमिन सेहगल अलग किरदार में दिखेंगी।
हीरामंडी में जान डालने के लिए नज़र आएँगी ये अभिनेत्रियां 
1677146557 untitled project (15)
‘हीरामंडी’ की कहानी एक उस समय की दुनिया को दिखाती है, जहां दरबारी रानियां रहती थीं। टीजर में सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को दिखाया गया है, जो गोल्ड कलर के कपड़ों और सोने के गहनों से लदी नजर आ रही हैं। इसके बाद अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, शरमिन सेहगल और सोनाक्षी सिन्हा के लुक को भी बड़ी ही तहज़ीब में दिखाया गया हैं। सोनाक्षी आदाब करती हैं, जिसे की साफ है कि ‘हीरामंडी’ की कहानी मुस्लिम किरदारो को लेते हुए गढ़ी गई है जोकि दर्शको को काफी उत्सुक करती नज़र आ रही हैं।

साफ़ हैं कि इससे पहले 80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज और शबाना आजमी को भी लिए जाने की चर्चा थी लेकिन कुछ कारणों से फिल्म में उनकी हाजरी नहीं दिख पायी और टीजर में इन अभिनेत्रियों की झलक ही सामने आ सकी। 
जाने क्या हैं वेब शो की कहानी 

बात अगर वेब शो हीरामंडी की कहानी कि,की जाये तो पाकिस्तान के लाहौर में एक जगह है। यह वह जगह है, जहां तवायफों का डेरा रहता था। ‘हीरामंडी’ कोठों में प्यार, राजनीति, विश्वासघात और उत्तराधिकार को दिखाती हुई एक कहानी है। और यह शो आपको ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।