Sharmin Segal ने कर ली गुपचुप सगाई, इटली में लेंगी सात-फेरे, Sanjay Leela Bhansali से है खास रिश्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sharmin Segal ने कर ली गुपचुप सगाई, इटली में लेंगी सात-फेरे, Sanjay Leela Bhansali से है खास रिश्ता

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की भांजी और अभिनेत्री शर्मिन सहगल इस साल के अंत तक शादी के

बॉलीवुड फिल्म ‘मलाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में खबर आई है कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर्स संजय लीला भंसाली की भांजी और अदाकारा शर्मिन ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं।
1689761581 259199755 129029199527719 8416082976774606631 n
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मिन ने साल 2023 की शुरुआत में ही गुपचुप तरीके से सगाई की थी और वो इस साल की लास्ट में शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी। शर्मिन की सगाई की कोई तस्वीर अभी सामने नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि शर्मिन सहगल ने अहमदाबाद के एक हीरा व्यापारी से सगाई की है। हालांकि अभी तक उनके मंगेतर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
1689761596 106599923 145640233767223 7953452105117422168 n
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ये एक अरैज मेरिज है और दोनों परिवारों में इस साल की लास्ट में इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग चल रही है। बता दें कि शर्मिन सहगल की मां का नाम बेला सहगल है और वो संजय लीला भंसाली की बहन है। बेला एक फेमस फिल्म इडिटर हैं, जिन्होंने कई संजय लीला भंसाली फिल्मों का संपादन किया है।
1689761628 324388676 2344711439029897 9128657395211313897 n
वहीं, शर्मिन सहगल ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म मलाल से की थी। एक्टिंग से पहले शर्मिन ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसे प्रोजेक्ट में संजय लीला भंसाली की सहायक निर्देशक रही हैं। उन्हें आखिरी बार ओटीटी फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ में देखा गया था। हालांकि वो जल्द ही अपने मामा संजय लीला भंसाली की मच-अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी में एक बार फिर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती नजर आएंगी।
1689761670 bhansali afp 1192659 1676729865
गौर करने वाली बात ये है कि हीरामंडी एक मल्टी-स्टारर सीरीज है जिससे संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। स्वतंत्रता-पूर्व भारत पर आधारित ‘हीरामंडी’ वेश्याओं की तीन पीढ़ियों की कहानी बताती है। इस सीरीज का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी मशहूर हसीनाएं इस पीरियड ड्रामा में लीड रोल में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।