अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सबसे ज्यादा चर्चित स्टारकिड्स में से दिन सुर्ख़ियों में रहती है। इन दिनों शनाया कपूर अपनी चचेरी बहन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में है।
हालांकि उनकी पहली फिल्म के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे शनाया बेली डांसिंग की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही है। इस वीडियो में शनाया कपूर के साथ उनकी ट्रेनर संजना मुत्रेजा भी दिखाई दे रही है।
शनाया और संजना दोनों काले रंग की ड्रेस में परफॉर्म करती दिखाई दे रही है। ये वीडियो संजना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। सोलो ड्रम बीट्स पर परफॉर्म शनाया कपूर के स्टेप बेहद शानदार लग रहे है।
संजना ने पहले अपने फैंस के साथ एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया था कि वह और शनाया अपने घुटनों पर बैठकर एक डांस स्टेप का अभ्यास कर रहे थे।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और कमेंट्स में शनाया के डांस की जमकर तारीफ की जा रही है। हाल ही में गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग के लिए शनाया जान्हवी और टीम के साथ लखनऊ गई थीं।
शनाया के पिता संजय कपूर ने शनाया की एक तस्वीर शेयर की थी। दुपट्टे से ढंके शनाया के चेहरे के साथ उसकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “एक सहायक निर्देशक के रूप में 41 डिग्री में मेरी मेहनत करने वाली बेटी की शूटिंग, फिल्म इंडस्ट्री में 20 पर हार्दिक स्वागत है #डे 20 ।”
इस फिल्म में जान्हवी पायलट गुंजन सक्सेना की मुख्य भूमिका में होंगी और इस फिल्म में अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी होंगे। यह अगले साल 13 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।