Sanjay Gagnani ने Kundali Bhagya के नाम लिखा इमोशनल नोट, बोले 'इसने मेरा भाग्य बदल दिया' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjay Gagnani ने Kundali Bhagya के नाम लिखा इमोशनल नोट, बोले ‘इसने मेरा भाग्य बदल दिया’

हाल ही में खबर आई थी कुंडली भाग्य में पृथ्वी मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय गगनानी

जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस शो ने सालों तक ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया है। लेकिन अब इस शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शो के मेन लीड एक्टर के शो छोड़ने के बाद अब शो का विलन भी शो को अलविदा कह चुका है। हाल ही में खबर आई थी कुंडली भाग्य में पृथ्वी मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय गगनानी शो छोड़ रहे हैं। 
1678793464 294832114 736671820893876 4309908914554209349 n
इस खबर को खुद एक्टर ने कन्फर्म किया था। वहीं अब पृथ्वी उर्फ संजय गगनानी ने शो के नाम एक इमोशनल गुडबाय नोट लिखा है। संजय गगनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुंडली भाग्य में बिताए कुछ खास पलों का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ एक्टर ने एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट भी शेयर किया। 
1678793456 308683236 618464356470345 7563277025128144055 n
संजय ने लिखा, ‘पृथ्वी मल्होत्रा (2017- इन्फिनिट) पीएम, मास्टर माइंड, विलेन, हीरो, बुरा लड़का और वो सभी नाम, जिसे आप जानते हैं। एक दिन ऐसा नहीं रहा, जब मैंने पृथ्वी मल्होत्रा बुरा लड़का बनने के लिए अपना दिल, खून, पसीना और आत्मा नहीं दिया, जिसका उद्देश्य आपको एंटरटेन करना और आपका दिल जीतना है। ये मेरी जिंदगी की सबसे लंबी और बेहतरीन जर्नी थी। इसने मेरा भाग्य बदल दिया।’

एक्टर ने आगे लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि अक्टूबर 2017 में 2 महीने का कैमियो करने वाला किरदार मार्च 2023 तक टेलीविजन में दशक का सबसे बड़ा बैड बॉय बन जाएगा।’ इसके बाद उन्होंने कुंडली भाग्य की पूरी टीम को उनकी मदद करने उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

1678793429 285101678 530562101895120 4625142759016132800 n
उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी उतार-चढ़ाव, सफलता और असफलता, खुशी और दुख में एक- साथ रहने और सेट पर सबसे कॉर्डिअल रहने के लिए कुंडली भाग्य की पूरी कास्ट आपके इमोशनल और मेन्टल सपोर्ट के बिना संभव नहीं होती। और सभी फैंस और दर्शकों के लिए। मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता क्योंकि आप असली स्टार-मेकर्स हैं। आपकी स्वीकृति और दर्शकों की संख्या के बिना कुछ भी संभव नहीं होता। मैं आप लोगों को प्यार करता हूँ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।