Sanjay Dutt की बेटी Trishala को लेटेस्ट फोटो में पहचान पाना हुआ मुश्किल, दिखा स्टारकिड का ग्लैमरस लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanjay Dutt की बेटी Trishala को लेटेस्ट फोटो में पहचान पाना हुआ मुश्किल, दिखा स्टारकिड का ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो अक्सर सोशल

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त का नाम उन स्टारकिड्स की
लिस्ट में शुमार है जो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं। भले ही त्रिशाला बॉलीवुड
की चकाचौंध से दूर रहती है लेकिन लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बाकि
स्टारकिड्स से कुछ कम नहीं है।

1656325228 278691358 1307098939798911 4226022101895904947 n

संजय की लाडली ज्यादातर अपने बोल्ड अवतार को लेकर
सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस की पोस्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार
करते है और इस बार तो त्रिशाला ने अपने चाहने वालों को अपनी लेटेस्ट फोटोज से
हैरान कर दिया है। त्रिशाला की लेटेस्ट फोटो पर लोग ताबड़तोड़ कॉमेंट भी कर रहे
हैं।

1656325115 sanjayduttnew

संजय दत्त की बेटी का दिखा नया अदांज

1656325209 102654288 109296214029801 8490465965076648172 n

बता दें कि संजय की लाडली की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों
में उनका अदांज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। लाइट ब्लू स्लिप वनपीस ड्रेस में
स्टारकिड बेहद दिलकश लग रही हैं, वहीं इस साटन स्लिप ड्रेस के साथ उन्होंने अपने
बालों को एक पोनीटेल लुक दिया है। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्लैम
मेकअप और हील्स के साथ स्लिंग बैग कैरी किया है।

त्रिशाला दत्त को पहचान पाना हुआ मुश्किल

1656325690 290072140 612873786913594 771951139035431653 n (1)

1656325706 290199577 442634384050902 5707236079766718642 n

इस फोटो में स्टारकिड के पीछे खूबसूरत सनसेट का नजारा भी देखने को मिल रहा है।
इस तस्वीर में त्रिशाला का लुक काफी ग्लैमरस लग रही हैं। हालांकि उनके बॉडी
ट्रांसफॉर्मेंशन को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। इन तस्वीरों को देखकर लग रही है
कि त्रिशाला ने काफी वेट लॉस किया है।

संजय दत्त की बड़ी बेटी हैं त्रिशाला दत्त

1656325795 273693752 133864325789555 6803790572352577819 n

बता दें कि त्रिशाला दत्त संजय दत्त की बड़ी बेटी हैं और वह संजू बाबा की
फर्स्ट वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला बचपन से ही अपनी नाना-नानी के साथ
अमेरिका में रही हैं। इसके बावजूद वह अपने पापा संजय दत्त से काफी क्लोज़ हैं।
त्रिशाला संजय के साथ-साथ मान्यता दत्त के भी काफी करीब हैं
अक्‍सर दोनों की स्‍पेशन
बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।