बचपन में इस हरकत की वजह से पापा की बेल्ट और मां की सैंडल से मार खाते थे संजय दत्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बचपन में इस हरकत की वजह से पापा की बेल्ट और मां की सैंडल से मार खाते थे संजय दत्त

हाल ही में संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्म पानीपत के प्रमोशन के लिए कपिल

हाल ही में संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्म पानीपत के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल ने फिल्म पानीपत की टीम से कई सवाल जवाब किये।  संजय दत्त ने भी शो में अपने बचपन के अनुभवों को सबसे साथ शेयर किया। 
1575809896 155
 संजय दत्त ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे वे अपने पेरेंट्स के साइन अपने असाइनमेंट्स में कर दिया करते थे ताकि टीचर्स को पता ना चले और कैसे अपने पेरेंट्स को दिखाने के लिए वे अपने टीचर के फर्जी साइन भी कर दिया करते थे। 
1575809904 152
उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई में बहुत खराब थे और उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे और उनकी मां सैंडल्स से उनकी पिटाई किया करती थीं। संजय दत्त ने ये भी बताया कि कई बार वो इतनी बुरी तरह पिटते थे की अगले दिन स्कूल भी नहीं जा पाते थे। 
1575809911 153
संजय दत्त ने शो में जेल में बिताये अपने समय के बारे में बात करते हुए कहा वो जेल में कागज के लिफ़ाफ़े बनाते थे और इस काम के लिए उन्हें पैसे भी मिला करते थे। संजय ने आगे बताया कि उन्होंने जितने भी पैसे लिफ़ाफ़े बनाकर कमाए वो उन्होंने राखी के मौके पर अपनी बहनों को दिए। 
1575809917 151
संजय दत्त जेल में बिताये अपने समय को लेकर काफी भावुक भी दिखाई दिए और उन्होंने बताया की सजा कम करवाने के लिए जेल में अच्छा बर्ताव करना पड़ता है और साथ ही कुछ न कुछ काम भी करना पड़ता है।  
1575809924 154
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें टोरबाज, शमशेरा और सड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। शमशेरा में वे रणबीर कपूर और वाणी कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।
1575809933 150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।