KGF 2 के बाद इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म में हुई संजय दत्त की एंट्री, पहली बार निभाएंगे ये किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KGF 2 के बाद इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म में हुई संजय दत्त की एंट्री, पहली बार निभाएंगे ये किरदार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त साउथ स्टार प्रभास के साथ एक तेलुगु फिल्म में

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपने किरदारों से हर बार अपने फैंस को खुश कर देते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक दमदार और अलग किरदार में नजर आए है जिसे उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा भी है। हीरो से लेकर विलेन के किरदार को संजय ने शानदार तरीके से बिग स्क्रीन पर पेश किया है कि फैंस उनके दीवाने हो जाते है। हिन्दी सिनेमा में ही नहीं बल्कि साउथ में भी संजय दत्त ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया है।
1671517415 20767011 113192302663474 6879559145922494464 n
इस साल रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त को विलेन अधीरा के किरदार में लोगों ने बेहद पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं अब खबर है कि संजय दत्त जल्द ही साउथ सुपरस्टार यश के बाद अब बाहुबली एक्टर प्रभास की अगली फिल्म में नजर आने वाले है। प्रभास और संजू बाबा पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। हालांकि अभी तक इस खबर पर मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
1671517457 prabhas photo
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार प्रभास की तेलुगु हॉरर कॉमेडी में बॉलीवुड के मुन्ना भाई की एंट्री हो गई है। इस फिल्म को साउथ के जाने-माने निर्देशक मारुति डायरेक्ट कर रहे है और संजय ने फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में ग्रैंडफादर के रूप में संजू एक अहम किरदार निभाते दिखने वाले हैं। हालांकि अभी तक डायरेक्टर मारुति ने अभी अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं किया है।
1671517533 26156201 205342380026723 4738950160015425536 n
इस अनटाइटल फिल्म के हैदराबाद में दो शेड्यूल पहले ही पूरे हो चुके हैं और फिल्म की शूटिंग केवल तेलुगु में की जा रही है। संजय दत्त के अलावा इस साउथ फिल्म में जरीना वहाब को भी कास्ट किया गया है, खबरों के अनुसार वो फिल्म में मां और दादी दोनों का किरदार निभा रही है।प्रभास, संजय दत्त और जरीना वहाब के अलावा फिल्म में तीन नई हीरोइनें भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का अगला शेड्यूल 25-26 दिसंबर से शुरु होने वाला है।
1671517519 277696404 555721842424836 3848327395142571598 n
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल संजय दत्त तीन फिल्मों में नजर आए है जिसमें केजीएफ चैप्टर 2, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा शामिल है। कन्नड़ स्टार यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और शानदार कमाई की। वहीं, उनकी फिल्में सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।