संजय दत्त की वर्कआउट फोटो ने बढाया सोशल मीडिया का तापमान, बेटी त्रिशाला ने भी पापा के लिखी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजय दत्त की वर्कआउट फोटो ने बढाया सोशल मीडिया का तापमान, बेटी त्रिशाला ने भी पापा के लिखी ये बात

अधीरा के इन्टेंस और डरावने अवतार को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों सुर्खियों में बने हुए

संजय दत्त अपने फैन्स को कभी भी विलेन
का रोल करके निराश नहीं करते हैं.
कांचा
चीना
के रोल में अद्भुत परफॉर्मेंस देने के
बाद संजय दत्त अब
अधीराबन विलेन के रोल की कुर्सी संभालते नजर आ रहे हैं।
केजीएफः चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर देखने के बाद तो हर कोई बस
अधीरा के रोल में नजर आने वाले संजय दत्त की ही बात कर रहा है।

1648894603 116678774 288662895756980 4981855543544438800 n

अधीरा के इन्टेंस और डरावने अवतार को
लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अधीरा के रोल
में फिट होने के लिए एक्टर ने जिम में काफी मेहनत की है। एक्टर ने अपनी एक वर्कआउट
फोटो को फैंस के साथ शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया का मानों तापमान ही बढ़ा दिया
है। वहीं फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक
फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में वो ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए वर्कआउट करते नजर आ रहे
है। फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा
, ‘अपनी शक्ति का उपयोग करें, अपनी उम्मीदों से
ज्यादा क्योंकि उम्र सिर्फ एक नंबर है

1648894826 04 02 2021 trishala 21335952

फोटो को देखने के बाद फैंस संजू बाबा
की तारीफ करते नहीं थक रहे है। वहीं अब त्रिशाला दत्त ने भी अपने पापा की तारीफ
करते हुए एक प्यारा –सा कॉमेंट किया है उन्होंने कॉमेंट में लिखा कि
, ‘आप कमाल के लग रहे हैं पापा ड्यूक. लव यू। इसी के साथ त्रिशाला ने दिल और किस वाली
इमोजी भी बनाई।

1648894843 screenshot 5

वहीं फैंस भी इस फोटो पर एक के बाद एक
कॉमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा
,
ग्रेट सर, खलनायक.”
तो वही दूसरे यूजर ने लिखा
, आए-हाएबाबा आप कमाल हो, बोले तो एक दम झकास।

1648894853 screenshot 6

1648894861 screenshot 8

1648894867 screenshot 7

हाल ही में संजय दत्त ने अपने वर्कआउट
से एक और फोटो शेयर की थी
, जिसके
कैप्शन में लिखा था
, ” अपने
जिम आकर खुश हूं

कभी हार मत मानो.” त्रिशाला दत्त ने कमेंट
किया था
, “आप
बहुत अच्छे लग रहे हैं पापा। आई लव यू टू मून एंड बैक”।

1648894883 stream

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो
फिलहाल केजीएफ चैप्टर 2 के प्रोमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ रवीना
टंडन और यश भी नजर आने वाले है। यह फिल्म कई 4 अप्रैल को कई भाषाओं में रिलीज होने
वाली है। इसके बाद संजय फिल्म शमशेरा और अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में भी
नजर आने वाले है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।