क्यों Ranveer Singh को 'खलनायक बल्लू' के रोल में नहीं देखना चाहते Sanjay Dutt, एक्टर ने खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Ranveer Singh को ‘खलनायक बल्लू’ के रोल में नहीं देखना चाहते Sanjay Dutt, एक्टर ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त फिल्मों अलग-अलग तरह के किरदार कर चुके हैं। उनके कुछ किरदार सदाबहार हैं, जिन्हें

बॉलीवुड एक्टर संजय
दत्त अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। बी-टाउन
में उन्हें सब लोग संजू बाबा कहकर बुलाते है और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने
हीरों से लेकर विलेन तक सभी अलग-अलग तरह के किरदार निभाए है। संजू बाबा अपने हर
किरदार को आइकॉनिक बना देते है।

जब संजय दत्त ने अपनी मैड पर चला दी थी गोली, बुरी तरह हो गई थी जख्मी, जानिये  क्या थी वजह - Newstrend

वहीं अब तो संजू
बाबा बॉलीवुड से साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बना चुके हैं। संजय दत्त के
कई किरदार तो सदाबहार है उन्हें अभी तक एक्टर के फैंस भूला नहीं पाए है।
उनमें से एक किरदार बल्लू का भी है। इस किरदार
को संजय दत्त ने साल 1993 में आई फिल्म खलनायक में निभाया था
, जिसे आज तक कोई भी मूवी लवर भूल नहीं पाया है।

25 साल पहले संजय दत्त के जीवन में आया यह 'खलनायक' और बदल गयी थी उनकी  ज़िंदगी - sanjay dutt film khalnayak completes 25 years of release subhash  ghai tweets

वहीं हाल में जब संजय दत्त से पूछा गया कि अगर खलनायक का रीमेक बनता है तो वो
किस अभिनेता को बल्लू के किरदार में नहीं देखना चाहते है जिस सवाल के जवाब में
संजू बाबा ने बॉलीवुड के उस एक्टर का नाम लिया है जिसने अलाउद्दीन खिलजी जैसे
खुंखार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।

1666418742 278043428 447387160471451 5829389103497106907 n

जी हां हम बात कर रहे हैं बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह की। संजय
दत्त अपनी फिल्म खलनायक के बल्लू का किरदार रणवीर सिंह से नहीं करवाना चाहते हैं।
दरअसल, संजय दत्त हाल ही में एक्टर रितेश देशमुख और वरुण शर्मा के डिजिटल शो
केस तो बनता है में पहुंचे थे। जहां
उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें की।

Katrina ka khayal rakhna': Netizens say as Vicky Kaushal-Ranbir Kapoor's  UNSEEN photo goes VIRAL

इस दौरान शो के होस्ट ने जब संजय दत्त से सवाल किया कि वो खलनायक के रीमेक में
किस अभिनेता को अपने रोल में नहीं देखना चाहते हैं। इस दौरान अभिनेता को तीन ऑप्शन
भी दिए गए जिसमें रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल का नाम शामिल था। इस सवाल
के जवाब में अभिनेता ने रणवीर सिंह का नाम लिया।

1666418987 278606003 4926489774133815 7922006946348180233 n

संजय दत्त ने कहा, मैं नहीं चाहता
कि रणवीर सिंह इस फिल्म को करें क्योंकि मैंने सुना है कि वह आज कल कपड़े नहीं
पहनता है।
बता दे कि रणवीर ने इस
साल जुलाई में एक पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। उनके फोटोशूट की
तस्वीरें खूब वायरल हुई थी और उनका फोटोशूट काफी विवादों में भी रहा था। इतना ही
नहीं इसके चलते अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।