नच बलिए 9 में आदित्य - मधुरिमा और उर्वशी - अनुज की जोड़ी पर संजय दत्त ने दिया ये शॉकिंग रिएक्शन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नच बलिए 9 में आदित्य – मधुरिमा और उर्वशी – अनुज की जोड़ी पर संजय दत्त ने दिया ये शॉकिंग रिएक्शन !

इस वीकेंड शो नच बलिए 9 में कोरियोग्राफर स्पेशल वीक मनाया जायेगा ओर इस बार जोड़ियां अपने कोरियोग्राफर

डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में इस वीकेंड मनोरंजन का डोज और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है। इस वीकेंड शो में कोरियोग्राफर स्पेशल वीक मनाया जायेगा ओर इस बार जोड़ियां अपने कोरियोग्राफर के साथ परफॉर्म करेंगी। साथ ही इस वीकेंड शो में अभिनेता संजय दत्त भी शिरकत करने वाले है। 
1569063616 06
संजय दत्त शो में अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन के लिए आ रहे है। हाल ही में शो के प्रोमो से कुछ वीडियो सोशल एमडीए अपर आये है जो काफी वायरल हो रहे है। शो में डांस मस्ती के साथ साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 
1569063692 01
शो की मशहूर जोड़ियों में से एक विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा इन प्रोमो वीडियोस में परफॉर्म करर्ते नजर आ रहे है और हर बार की तरह इस बार भी जज उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे है। 
1569063699 02
प्रोमो वीडियोस में संजय दत्त भी इन जोड़ियों की परफॉरमेंस की तारीफ कर रहे है और शो के जज अहमद खान संजय को बताते है कि ये जोड़ियां पूर्व कपल रह चुके है। एक्स होने के बावजूद जोड़ियों के बीच में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन तालमेल की संजय ने खूब तारीफ की। 
1569063708 03
संजय दत्त ने विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा की जोड़ियों की तारीफ करते हुए कहा उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं लगा रहा है की ये सभी एक्स – कपल है और एक्स होने के बाद भी दोस्त कैसे है ? 
1569063717 04
संजय दत्त ने आगे कहा अगर एक परसेंट भी इन पार्टनर्स को लगता है की उनके लिए चांस है या एक दुसरे के प्रति भावनाएं है तो चीजें दुबारा हो सकती है और वो एक साथ हो सकते है। 
1569063743 05
देखिये वायरल प्रोमो वीडियो : 

 
वैसे अब तक की परफॉरमेंस को देखकर इतना कहा जा सकता है की इन जोड़ियों ने फैंस का दिल जीता है और इनके बीच में केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।