नशे में श्री देवी के चेंजिंग रूम में घुस गया था ये हीरो, उसके बाद कभी साथ नहीं किया काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशे में श्री देवी के चेंजिंग रूम में घुस गया था ये हीरो, उसके बाद कभी साथ नहीं किया काम

NULL

आपने सुना होगा बॉलीवुड के सितारें की कामयाबी और लोकप्रियता कभी-कभी नुक्सानदायक साबित होती है। सफलता का नशा इतना बढ़ जाता है की वो घमंडी और बड़बोले हो जाते है पर जब ये नशा उतरता है तब उन्हें अफ़सोस होता है। आज हम आपको संजय दत्त के बारे में ऐसी ही एक घटना बताने जा रहे है जब वो नशे में धुत्त होकर मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी से मिलने पहुँच गए थे और इस घटना के कारण उन्होंने कभी एक साथ काम नहीं किया।

a 12ये बात 80 के दशक की है जब श्रीदेवी बॉलीवुड में नामचीन अभिनेत्री थी और इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम था। श्री देवी का करियर बड़ा काफी सधा हुआ माना जाता है जिसमे वो कभी किसी एक्ट्रेस या एक्टर के साथ विवादों में नहीं पड़ी।

2 525संजय दत्त का करियर उन दिनों शुरू हुआ था और रॉकी की सफलता का खुमार संजय के सर चढ़ कर बोल रहा था। संजय दत्त श्रीदेवी के बड़े फैन थे।

3 425उस वक्त श्रीदेवी जीतेन्द्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग में व्यस्त थी और संजय दत्त उनसे मिलने सेट पर पहुँच गए। बताया जाता है की संजय दत्त उस वक्त बेहद नशे में थे।

1 803जब श्री देवी उन्हें सेट पर नहीं मिली तो उन्होंने मालूम किया की श्रीदेवी अपने रूम में है। संजय ने अगला कदम ये उठाया की वो नशे की हालत में श्री देवी से मिलने उनके कमरे में जा पहुंचे। संजय की इस हरकत से श्री देवी का पारा चढ़ गया और वो संजय से नहीं मिली ।

4 435संजय ने खुद फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया की उन्हें खुद नहीं याद की उस वक्त उन्होंने श्री देवी से क्या कहा पर जो भी हुआ उसकी वजह से ये दोनों सितारे कभी बड़े परदे पर एक साथ नज़र नहीं आये।

5 261उस वक्त श्री देवी का रुतबा इतना था की कोई डायरेक्टर उनकी बात नहीं टाल सकता था और उन्होंने संजय के साथ उस घटना के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की। इस घटना पर संजय कहते है की उन्हें बेहद अफसोस है की नशे में उन्होंने ये हरकत की पर श्री देवी ने उन्हें कभी माफ़ी मांगने का भी मौका नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।